Advertisement
चौथे दिन टूटा रिकार्ड, 31 नामांकन
कोडरमा बाजार : दूसरे चरण के पंचायत चुनाव को लेकर मंगलवार को जिला परिषद सदस्य प्रत्याशियों के नामांकन का रिकार्ड टूट गया. मंगलवार को 31 प्रत्याशियों ने कोडरमा, जयनगर व चंदवारा के विभिन्न क्षेत्रों से नामांकन किया. निर्वाची पदाधिकारी सह एसी मुकुंद दास के कार्यालय व समाहरणालय परिसर में सुबह 11 बजे से देर शाम […]
कोडरमा बाजार : दूसरे चरण के पंचायत चुनाव को लेकर मंगलवार को जिला परिषद सदस्य प्रत्याशियों के नामांकन का रिकार्ड टूट गया. मंगलवार को 31 प्रत्याशियों ने कोडरमा, जयनगर व चंदवारा के विभिन्न क्षेत्रों से नामांकन किया.
निर्वाची पदाधिकारी सह एसी मुकुंद दास के कार्यालय व समाहरणालय परिसर में सुबह 11 बजे से देर शाम चार बजे तक भीड़ रही़
कोडरमा चार से पांच प्रत्याशी, पांच से चार, छह से छह, सात से पांच, आठ से पांच, नौ से दो व दस से चार प्रत्याशियों ने नामांकन किया. जयनगर आठ से मीना देवी, ममता कुमारी घोष, निर्मला देवी, ज्योति कुमारी, स्नेहलता, जयनगर नौ से पवन कुमार सिंह, बंशीधर यादव, जयनगर दस से उर्मिला कुमारी, मुनिया देवी, कौशल्या देवी, कविता कुमारी, चंदवारा छह से कांति देवी, रीना कपूर, नीतु यादव, रेणु वर्णवाल, अमृता सिंह, पार्वती देवी, चंदवारा सात से रामदेव यादव, झरी राणा, बासुदेव पासवान, सरयू प्रसाद वर्मा, अरविंद कुमार, कोडरमा पांच से सीमा पंडित, रेखा देवी, अमिता यादव, इंद्रामणि कुमारी, गीता देवी, कोडरमा चार से मीरा कुमारी, चंद्रिका देवी, पूजा कुमारी व नीलू देवी ने नामांकन किया.
जुलूस के साथ पहुंचे प्रत्याशी
जिला परिषद में नामांकन करने पहुंचे कई प्रत्याशी गाजे बाजे व जुलूस की शक्ल में आये. जिप प्रत्याशी रीना कपूर के साथ अज्जू सिंह, मो इसलाम, मो अब्दुल, महावीर साव, विनोद यादव आदि थे़ जिप प्रत्याशी रेखा देवी के साथ गोपाल यादव, सुभाष राणा, हरिलाल यादव, मो समसुद्दीन, प्रदीप साव आदि थे.
चंद्रिका देवी के जुलूस में राजेंद्र यादव, विजय यादव, बबीता देवी, बंटी मोदी, संजय यादव, इंद्रामणि कुमारी के जुलूस में दीपक कुमार, कृष्णा सिंह घटवार, सैफाली दास, विजय शर्मा, द्वारिका चंद्रवंशी, रफिक अंसारी, सूरज सिन्हा, प्रमीला देवी के साथ महावीर यादव, विनोद शर्मा, राजकुमार यादव, नंदलाल यादव, प्रयाग चंद्र यादव आदि मौजूद थे. अमृता सिंह के नामांकन में अशोक सिंह, राजकुमार यादव आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement