कोडरमा : रांची-पटना रोड स्थित कोडरमा घाटी के नवा माइल के पास सोमवार को कांवरियों से भरी विक्की ट्रेवल्स नामक बस (बीआर-30एच-3501) पलट गयी. मौके पर ही साेनबरसा, सीतामढ़ी के मनीष कुमार (12) की मौत हो गयी. 31 लोग घायल हो गये. इनमें से पांच रांची रेफर किया गया है.
अन्य का इलाज सदर अस्पताल कोडरमा में चल रहा है. बस पर सवार 55 कांवरिये देवघर व अन्य तीर्थ स्थलों के दर्शन के बाद रजरप्पा से सीतामढ़ी लौट रहे थे. ये लाेग सीतामढ़ी जिल के सोनबरसा, ललबंधी, नागाड़ा, दलकावा, मुसहरनिया गांवाें के रहनेवाले हैं.
नशे में था चालक : जानकारी के अनुसार, कांवरियों का जत्था सीतामढ़ी से नौ दिन पहले निकला था. देवघर में जलार्पण के बाद इनका जत्था बासुकीनाथ होते हुए तारापीठ, काेलकाता व रजरप्पा पहुंचा. यहां के बाद सभी को राजगीर जाना था. रजरप्पा से सुबह चार बजे बस चली थी. दिन के 10 बजे कोडरमा घाटी में नवा माइल के पास बस पलट गयी. कुछ यात्रियों ने बताया कि बस का ब्रेक फेल होने से हादसा हुआ. कुछ का कहना था कि चालक नशे में था. हादसे के बाद बस चालक, उप चालक व कंडक्टर फरार हो गये. सूचना पर एएसपी नौशाद आलम, एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, एसडीपीओ चंदेश्वर प्रसाद घाटी पहुंचे और घायल कांवरियों को एंबुलेंस व अन्य वाहन से सदर अस्पताल भेजा. कांवरियों का हालचाल लेने के लिए उपायुक्त छवि रंजन, पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी, एसपी नवीन कुमार सिन्हा सहित अन्य भी अस्पताल पहुंचे.
घायल लोग :घायल जगदेव पासवान, उसकी पत्नी बासो देवी, नरेश साव, लाल बाबू साह व चंद्रकला देवी को रांची रेफर किया गया है. मृतक मनीष की मां सीता देवी, शिव पति, ललन सिंह, राजो देवी, रोहित कुमार, सुरतिया देवी, उपेंद्र यादव, रूपकला देवी, सीमा देवी, दुलारी देवी, चंद्रप्रकाश का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.