14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपहर्ताओं के चंगुल से भाग निकला बालक

सतगावां : थाना क्षेत्र अंतर्गत बासोडीह बस स्टैंड से एक किशोर का अपराधियों ने अपहरण कर लिया. हालांकि जंगल की ओर ले जाने जाते समय बालक अपराधियों के चंगुल से भाग निकला. माधोपुर निवासी मो जहांगीर का 16 वर्षीय पुत्र मो दानिश महफुज बुधवार की सुबह अपने घर से मोबाइल बनाने के लिए बासोडीह बाजार […]

सतगावां : थाना क्षेत्र अंतर्गत बासोडीह बस स्टैंड से एक किशोर का अपराधियों ने अपहरण कर लिया. हालांकि जंगल की ओर ले जाने जाते समय बालक अपराधियों के चंगुल से भाग निकला. माधोपुर निवासी मो जहांगीर का 16 वर्षीय पुत्र मो दानिश महफुज बुधवार की सुबह अपने घर से मोबाइल बनाने के लिए बासोडीह बाजार आया था.

मोबाइल नहीं बनने पर वह बैंक आॅफ इंडिया सतगावां के पास बस स्टैंड के आगे टेंपो देखने लगा. इसी दौरान बोलेरो पर सवार कुछ लोग वहां पहुंचे. उन्होंने दानिश से पूछा कि कहां जाना है. बच्चे ने जब बतााया कि नासरगंज तो बोलेरो सवार लोगों ने पिता का नाम पूछा. बताने पर उन्होंने कहा कि तेरे पिता मेरे अच्छे दोस्त हैं, बैठ जाओ, गांव छोड़ देंगे. बोलेरो सवार लोग वाहन को जब कोडरमा की ओर ले जाने लगे, तो दानिश ने इसका विरोध किया. इस पर उसे डांट कर चुप करा दिया गया. इसके बाद ढाब थाना क्षेत्र के खेरडा मोड़ के पास गाड़ी खड़ी कर उक्त लोग दानिश को जंगल की ओर ले जाने लगे. इसी दौरान दानिश अपराधियों के चंगुल से भाग निकला. खेरडा मोड़ पहुंच कर उसने वहां के लोगों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद सतगावां थाना प्रभारी संतोष कुमार व बच्चे के परिजन वहां पहुंचे. पुलिस ने मामाल दर्ज कर लिया है.

महिला लापता, मामला दर्ज : झुमरीतिलैया. तिलैया थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 24 चित्रगुप्त नगर निवासी कमलेश सिंह ने तिलैया थाना में एक आवेदन दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि उसकी पत्नी ममता देवी पिछली रात से लापता है. श्री सिंह ने आशंका जतायी है कि बच्छेडीह निवासी संजय दास पिता सरयू दास उनकी पत्नी को बहला फुसला कर भगा ले गया है. उक्त आवेदन के आलोक में थाना कांड संख्या 93/15 दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें