कोडरमा :सैनिक स्कूल तिलैया में अखिल भारतीय सैनिक स्कूल अंतर क्षेत्रीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप की शुरुआत पांच अगस्त को होगी. इस तीन दिवसीय चैंपियनशिप के आयोजन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है.
बुधवार को एसपी वाई एस रमेश मुख्य अतिथि के तौर पर इसकी औपचारिक घोषणा करेंगे. प्रभारी प्राचार्य ले कर्नल एके रजक के निर्देशन में स्पर्धाओं की तैयारी की गयी है.
खेलकूद कोऑर्डिनेटर ए साहा व वॉलीबॉल के प्रभारी डॉ आर शर्मा ने बताया कि विद्यालय में टीमों का आना शुरू हो गया है. पूर्वी क्षेत्र से सैनिक स्कूल पुरुलिया पश्चिम बंगाल, पश्चिमी क्षेत्र से सैनिक स्कूल चित्ताैरगढ़ राजस्थान, दक्षिणी क्षेत्र से सैनिक स्कूल कोरोकांडा आंध्रप्रदेश, उत्तरी क्षेत्र से सैनिक स्कूल कुंजपुरा हरियाणा व मध्य क्षेत्र से सैनिक स्कूल नालंदा की टीम चैंपियनशिप में शामिल होगी. फाइनल सात अगस्त को होगा. प्राचार्य कर्नल वीके भट्ट ने भाग लेने वाली टीमों को शुभकामनाएं दी.