22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में गुरु पूर्णिमा उत्सव धूमधाम से मनाया गया, स्कूलों में हुए कार्यक्रम

कोडरमा : कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर में शुक्रवार को गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया गया. इस अवसर पर बच्चों ने गुरु की महत्ता पर प्रकाश डाला. वहीं विद्यालय समिति के सचिव नारायण सिंह, कोषाध्यक्ष अमल कुमार सिन्हा, सदस्य ललिता सिंह व सुषमा सुमन ने आचार्यो व कर्मचारियों को वस्त्र देकर सम्मानित किया. प्रधानाचार्य महेंद्र कुमार […]

कोडरमा : कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर में शुक्रवार को गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया गया. इस अवसर पर बच्चों ने गुरु की महत्ता पर प्रकाश डाला. वहीं विद्यालय समिति के सचिव नारायण सिंह, कोषाध्यक्ष अमल कुमार सिन्हा, सदस्य ललिता सिंह व सुषमा सुमन ने आचार्यो व कर्मचारियों को वस्त्र देकर सम्मानित किया.
प्रधानाचार्य महेंद्र कुमार सिंह ने गुरु पूर्णिमा उत्सव की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरु ही वह व्यक्ति है, जो लोगों को अंधकार से प्रकाश की ओर जाने का रास्ता दिखाता है. इस मौके पर विद्यालय परिसर में 100 से अधिक पौधे लगाये गये.
मौके पर विद्यालय के आचार्य राजकुमार पंडित, बागेश्वर मिश्र, प्रदीप कुमार, जितेंद्र कुमार, मनोज कुमार सिंह, संतोष झा, शैलेश कुमार, नीरज कुमार, रामानुज पांडेय, चंद्रशेखर कुमार, अरुण कुमार, श्वेता श्रीवास्तव, अजय झा, उमाशंकर कुमार, संजय महतो, बीरेंद्र प्रसाद आदि उपस्थित थे. इधर, स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल मां वैष्णव देवी नगर असनाबाद में भी गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया गया.
मौके पर बच्चों ने सामूहिक गीत प्रस्तुत किया. मौके पर शालू कुमारी, बुलबुल कुमारी, लक्ष्मी, श्रुति, ऋतु, सुजल, अनीश कुमार, प्रीतम, प्रतीक, बादल, धीरज आदि ने गुरु की महत्ता बतायी. प्रधानाचार्य प्रीति देवी ने कहा कि हमारे जीवन में गुरु का बड़ा महत्व है. उन्होंने कहा कि आज तक जो भी व्यक्ति महान बने हैं, उनके पीछे गुरुओं का हाथ रहा है. मौके पर निदेशक सूरज कुमार, शिक्षिका काजल कुमारी, नंदिनी सिंह आदि मौजूद थे.
गायत्री शक्ति पीठ में भी हुआ कार्यक्रम : गायत्री शक्तिपीठ झुमरीतिलैया में भी गुरु पूर्णिमा मनाया गया. प्रात: आठ बजे कार्यक्रम की शुरुआत गुरु वंदना से विजय कुमार व जया बहन ने की. लोगों ने कलश पूजन किया. इस मौके पर बताया गया कि गुरु साक्षात परम ब्रह्म हैं.
वही विष्णु व शिव हैं. आज महर्षि वेद व्यास की पूजा की जाती है. गायत्री परिवार के लोग श्रद्धा से पंडित श्री राम शर्मा की पूजा अर्चना करते हैं. बाद में महा आरती की गयी. वहीं कई लोगों ने पुंजवन संस्कार, नामाकरण संस्कार व अन्न प्रासन्न संस्कार कराया.
लोगों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण करेन का भी संकल्प लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सुनीता सिंह, दमयंती देवी, कौशल्या चौधरी, संतोष कुमार, श्याम सुंदर प्रसाद, रामानंद सिंह, शिवशंकर यादव, शशि कुमार, नवरंग राम, मृत्युंजय भास्कर, राजेंद्र मिष्टकार, कारू पासवान, शिवनारायण, संतोष सिंह आदि ने अहम भूमिका निभायी. अध्यक्षता ट्रस्टी केदार विश्वकर्मा ने की. इसके पूर्व 24 घंटे का अखंड जाप किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें