25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर की बदलेगी सूरत

झुमरीतिलैया : समस्याओं से जूझ रहे शहर की तसवीर बदलने की तैयारी हो गयी है. अगर सबकुछ ठीक ठाक रहा तो आनेवाले दिनों में शहर की तसवीर दूसरी होगी. करोड़ों की लागत से शहर को चकाचक करने का निर्णय लिया गया है. सोमवार को हुए नगर पर्षद बोर्ड की बैठक में अध्यक्ष की मौजूदगी में […]

झुमरीतिलैया : समस्याओं से जूझ रहे शहर की तसवीर बदलने की तैयारी हो गयी है. अगर सबकुछ ठीक ठाक रहा तो आनेवाले दिनों में शहर की तसवीर दूसरी होगी. करोड़ों की लागत से शहर को चकाचक करने का निर्णय लिया गया है. सोमवार को हुए नगर पर्षद बोर्ड की बैठक में अध्यक्ष की मौजूदगी में कई अहम निर्णय लिये गये.

नगर पर्षद कार्यालय में हुई बैठक की अध्यक्षता नगर पर्षद अध्यक्ष बजरंगी प्रसाद ने की. बैठक में पिछले बैठक के प्रस्ताव की संपुष्टि की गयी. साथ ही वर्ष 2013-14 में करीब एक करोड़ तीस लाख से सड़क निर्माण के लिए योजना चयन करने का निर्णय लिया गया.

इस योजना के तहत प्रत्येक वार्ड में सड़क निर्माण कराया जायेगा. वहीं नागरिक सुविधा मद के अंतर्गत 1.5 करोड़ की लागत से छठ तालाब का सौंदर्यीकरण, सामुदायिक भवन का निर्माण श्मशान घाटों की स्थिति को भी सुधारने का निर्णय लिया गया.

सभी वार्डो में लगेंगे सोडियम लाइट : बैठक में साढ़े नौ लाख की लागत से पूरे नगर पर्षद के क्षेत्र में बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्णय हुआ. प्रत्येक वार्ड में सोडियम लाइट मिनी मास्क लाइट लगाने का भी निर्णय लिया गया. इसके लिए पांच बिजली कारीगर रखने का निर्णय हुआ, ताकि खराब हुए लाइट को समय पर दुरुस्त किया जा सके और लगाये गये लाइटों की देखभाल उचित तरीके से हो सके.

इसके अलावा शौचालय निर्माण चापाकल लगाने के लिए सूची प्राप्त करने का निर्णय लिया गया. बैठक में नगर पर्षद उपाध्यक्ष अनवारूल हक, कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष कुमार, विनोद पांडेय, पार्षद राकेश शर्मा, नीलू सिंह, नीरज कर्ण, मनीष चौधरी, आशा पांडेय, मीता सिन्हा, पिंकी जैन, योगेंद्र राम, दिलीप शर्मा, मो. कुर्बान, प्रमोद कुमार उर्फ विनोद दिवाना, रीता देवी, आशा देवी सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें