35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यालय में तालाबंदी कर दी, नहीं हुआ कार्य

बीडीओ को चेंबर से निकाला, फिर मरकच्चो : प्रखंड के पंसस गुरुवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत बैठक में भाग लेने के लिए प्रखंड मुख्यालय परिसर सांस्कृतिक भवन पहुंचे. उन्हें वहां तालाबंद मिला. इसके बाद तय समय पर बैठक नहीं होने व अधिकारियों की ओर से संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर पंससों ने कार्यालय […]

बीडीओ को चेंबर से निकाला, फिर

मरकच्चो : प्रखंड के पंसस गुरुवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत बैठक में भाग लेने के लिए प्रखंड मुख्यालय परिसर सांस्कृतिक भवन पहुंचे. उन्हें वहां तालाबंद मिला. इसके बाद तय समय पर बैठक नहीं होने अधिकारियों की ओर से संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर पंससों ने कार्यालय में तालाबंदी कर दी. पंससों ने बीडीओ को इससे पहले चेंबर से निकाल दिया.

जानकारी के अनुसार बीडीओ हीरा कुमार की ओर से पत्रंक 418 दिनांक 18 जुलाई के तहत पंससों की बैठक आयोजित करने का समय निर्धारित किया गया था. इसमें सांसद, विधायक, प्रमुख, जिप सदस्य के अलावा प्रखंड के विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया था. परंतु इस बैठक में घंटो इंतजार के बाद भी भवन का ताला नहीं खुलने के बाद पंससों ने पेड़ की छाया का सहारा लिया.

लंबे इंतजार के बाद पंससों ने बीडीओ हीरा कुमार के कार्यालय पहुंच कर बैठक की तिथि का समय का हवाला देते हुए जानकारी मांगी. प्रतिनिधियों को बीडीओ को संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने बीडीओ को चेंबर से बाहर निकलने को कहा. इसके बाद प्रखंड कार्यालय बीडीओ के चेंबर अंचल कार्यालय समेत सांस्कृतिक भवन में भी एक अन्य ताला लगा दिया तथा धरना पर बैठ गये.

नाराज दिखे सदस्य

धरना पर बैठे पंससों ने बीडीओ के रवैये को लेकर नाराजगी जतायी और कहा कि अगर यहां डीसी नहीं आये तो शुक्रवार को पुन: धरना दिया जायेगा. प्रखंड के ग्रामीण जन प्रतिनिधि बीडीओ के रवैये से संतुष्ट नहीं हैं और उन्हें यहां से तत्काल हटाने की मांग की. पंससों ने कहा कि जब तक डीसी की ओर से बीडीओ को हटाने का आश्वासन नहीं मिलता धरना जारी रहेगा.

धरना में शामिल लोग

धरना में प्रमुख सुनीता देवी, उप प्रमुख चुरामन साव, सांसद प्रतिनिधि सकलदेव सिंह, पंसस नारायण कुमार, नवीन कुमार, नसीम अंसारी, हारुण रसीद, सरिता देवी, बेबी खातून आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें