22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थाना परिसर में भर दिये गये गड्ढे

कोडरमा : प्रभात खबर में खबर छपने के बाद डोमचांच थाना परिसर में सफाई अभियान के नाम पर हो रहे पत्थर के अवैध उत्खनन को बंद कर दिया गया. रातों-रात गड्ढे भर दिये गये. शनिवार को प्रभात खबर की टीम ने थाना परिसर में ड्रील व हाइड्रा मशीन से खनन होते देखा था, पर रविवार […]

कोडरमा : प्रभात खबर में खबर छपने के बाद डोमचांच थाना परिसर में सफाई अभियान के नाम पर हो रहे पत्थर के अवैध उत्खनन को बंद कर दिया गया. रातों-रात गड्ढे भर दिये गये. शनिवार को प्रभात खबर की टीम ने थाना परिसर में ड्रील व हाइड्रा मशीन से खनन होते देखा था, पर रविवार को ये सभी चीजें थाना से गायब मिलीं. जमीन का समतलीकरण कर दिया गया है.
खनन पूरी तरह से अब बंद है. हालांकि पत्थरों की स्थिति अभी भी साफ करती है कि किस प्रकार यहां पिछले दिनों से खनन का कार्य चल रहा था. इधर, थाना परिसर में ही हो रहे अवैध खनन की जानकारी मिलने के बाद शनिवार देर शाम को ही एएसपी नौशाद आलम डोमचांच थाना पहुंचे. यहां उन्होंने थाना प्रभारी सुधीर कुमार पोद्दार से इस संबंध में जानकारी ली. एएसपी नौशाद आलम ने बताया कि जांच रिपोर्ट एसपी को सौंपी जायेगी. एसपी ही कुछ निर्णय लेंगी. इधर, बताया जाता है कि एसपी संगीता कुमारी किसी कार्य को लेकर जिले से बाहर हैं. एक-दो दिन में उनके आने के बाद ही इस मुद्दे पर निर्णय हो पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें