4कोडपी13प्रेस वार्ता में श्री श्याम मित्र मंडल के सदस्य.प्रतिनिधि, झुमरीतिलैया श्री श्याम मित्र मंडल झुमरीतिलैया का सातवां वार्षिकोत्सव छह जनवरी को शिव वाटिका बाइपास रोड में मनाया जायेगा. इसकी तैयारी जोरों पर है. आयोजन में वृंदावन धाम के श्री पुरुषोत्तम गोस्वामी जी महाराज के परम शिष्य भजन गायक गोविंद जी भार्गव, मित्र मंडल के रवि दाहिमा, ममता चौधरी, नंदू शर्मा, धीरेंद्र नाथ मिश्रा व विनोद कुमार भजन प्रस्तुत करेंगे. कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए परियोजना निदेशक अशोक खाटुवाला के निर्देशन में विभागों का गठन कर जिम्मेवारी सौंपी गयी है. पूछताछ विभाग सह कार्यालय रामरत्न महर्षि, पूजा विभाग रंजीत चौधरी, पंडाल विभाग श्याम सुंदर सिंघानिया, महाप्रसाद विभाग जगमोहन महेश्वरी, मंच संचालन विभाग गिरधारी सोमानी, प्रसाद वितरण मनोज चौधरी, अतिथि प्रवास विभाग रमेश कंदोई, चाय पानी विभाग सुनील अग्रवाल, यातायात व्यवस्था सज्जन शर्मा, शांति व्यवस्था प्रदीप खाटुवाला, ज्योत व्यवस्था विपुल चौधरी को सौंपा गया है. कार्यक्रम के सफल आयोजन में श्री अग्रवाल समाज, श्री दिगंबर जैन समाज, मारवाड़ी ब्राह्मण समाज, श्री माहेश्वरी समाज, माहुरी वैश्य समाज, श्री रानी सति भक्त समिति, श्री हनुमान संकीर्तन मंडल, महिला संकीर्तन मंडल आदि लगे हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने में राम चौधरी, बृजमोहन महेश्वरी, सुरेश पचिशिया, मनोज लड्डा, अश्विनी रजगढि़या, राजेंद्र गुटगुटिया, पवन भोजगढि़या, सुधीर गुटगुटिया, प्रवीण पटेल, दीपक बसंत, अनूप कंदोई, श्री कृष्ण अग्रवाल, श्याम चौधरी, राधेश्याम मोदी आदि लगे हैं.
BREAKING NEWS
श्री श्याम मित्र मंडल के वार्षिकोत्सव की तैयारी जोरों पर
4कोडपी13प्रेस वार्ता में श्री श्याम मित्र मंडल के सदस्य.प्रतिनिधि, झुमरीतिलैया श्री श्याम मित्र मंडल झुमरीतिलैया का सातवां वार्षिकोत्सव छह जनवरी को शिव वाटिका बाइपास रोड में मनाया जायेगा. इसकी तैयारी जोरों पर है. आयोजन में वृंदावन धाम के श्री पुरुषोत्तम गोस्वामी जी महाराज के परम शिष्य भजन गायक गोविंद जी भार्गव, मित्र मंडल के रवि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement