जयनगर. थाना क्षेत्र अंतर्गत सतडीहा नौकाडीह टोला निवासी विजय यादव (पिता अर्जुन गोप) व छोटू यादव (पिता स्व टिको यादव) के खलिहान में आग लग गयी.
अगलगी में खलिहान में रखे लगभग 20 क्विंटल धान और भारी मात्रा में रखे पुआल जल कर राख हो गये. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया. भुक्तभोगी ने कुछ असामाजिक तत्वों पर खलिहान में आग लगाने का आरोप लगाया. इस संबंध में जयनगर थाना में आवेदन भी दिया गया है.