9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंगनबाड़ी कर्मियों का जेल भरो अभियान छह को

आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका पोषण सखी संघ चंदवारा प्रखंड कमेटी की बैठक कोडरमा : झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका पोषण सखी संघ (सीटू) चंदवारा प्रखंड कमेटी की बैठक ब्लॉक परिसर स्थित कर्मचारी महासंघ के भवन में हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष कविता यादव व सुनीता दास ने किया. बैठक में जनविरोधी केंद्रीय बजट व महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचार […]

आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका पोषण सखी संघ चंदवारा प्रखंड कमेटी की बैठक

कोडरमा : झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका पोषण सखी संघ (सीटू) चंदवारा प्रखंड कमेटी की बैठक ब्लॉक परिसर स्थित कर्मचारी महासंघ के भवन में हुई.
अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष कविता यादव व सुनीता दास ने किया. बैठक में जनविरोधी केंद्रीय बजट व महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचार व समाज को बांटने की साजिश के खिलाफ, 10 माह से बकाया पोषाहार राशि की मांग, आंगनबाड़ी केंद्रों में नया पोषाहार मेनू में जलावन व ढ़ुलाई मद में क्रमशः 13 व छह पैसे की राशि में बढ़ोतरी की मांग पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दो दिन पूर्व छह मार्च को जिला समाहरणालय में प्रदर्शन के माध्यम से जेल भरो अभियान के तहत गिरफ्तारी देने का निर्णय लिया गया.
मौके पर सीटू राज्य कमेटी सदस्य संजय पासवान ने कहा कि सरकार की पूंजीवादी नीतियों से आज देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो गयी है व बेरोजगारी की फौज खड़ी हो गयी है. महंगाई से आम जनता परेशान है. लेकिन इन बुनियादी समस्याओं के समाधान के बजाय केंद्र की मोदी सरकार समाज को बांटने की कोशिश कर रही है, जो देशहित में सही नहीं है.
आंगनबाड़ी संघ की राज्य अध्यक्ष मीरा देवी ने कहा कि सरकार की उदासीनता से सेविका-सहायिका पोषण सखी का मानदेय नहीं बढ़ाया जा रहा है. जिलाध्यक्ष शोभा प्रसाद व जिला सचिव वर्षा रानी ने कहा कि आंगनबाड़ी की सेविका सहायिका सभी गरीब परिवार से हैं, दर्जनों सेविका विधवा हैं, उनके लिए 10 माह तक उधार लेकर केंद्र चलाना संभव नहीं है. ऐसे में आंदोलन के सिवाय कोई रास्ता नहीं है.
बैठक को प्रखंड अध्यक्ष कविता यादव, पोषण सखी समन्वय समिति की जिला संयोजक सुनीता दास ने भी संबोधित किया. मौके पर सुनीता देवी, प्रभा, सुनीता सिंह, बबीता देवी, रीना देवी, सरिता सिन्हा, किरण, अर्चना, रूपवंती, विभा सिंह, सरोज, कुमारी जया, मंजू दास, सुवंती, आजरा प्रवीण, सगुफ्ता प्रवीण, पुष्पा, सोनी, वीणा, कांति, चंदा, संगीता, रिंकी, शबाना कौशर, जरीना खातून, ललिता देवी, रोशनी कुमारी, शहजादी खातून, रंजू, संजू, अनिता कुमारी, सरिता सिन्हा, नीतू भारती, कुमारी पुष्पा ज्योति, रजनी, कविता सिंह, रेखा, मालती, शीला, ज्योत्सना, गुड़िया उपस्थित थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें