कोडरमा : जिले के चंदवारा प्रखंड की जोंगी में रहनेवाली शिको कुमारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में शामिल होगी. भारत सरकार द्वारा संचालित इस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर विभिन्न राज्यों से चयनित लगभग 2200 विद्यार्थियों में झारखंड के 18 विद्यार्थी भी शामिल हैं, जिसमें शिको ने भी जगह बनायी है.
शिको कुमारी (पिता शिव कुमार) रजक उत्क्रमित उच्च विद्यालय जौंगी में कक्षा नवम की छात्रा है. विभागीय पदाधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम में शामिल होने हेतु जिले के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों के कुल 468 छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन कांटेस्ट में भाग लिया था. कांटेस्ट के आधार पर शिको का चयन हुआ है.
शिको 17 जनवरी को रांची से होते हुए दिल्ली के लिए ट्रेन से रवाना होगी. इस कार्यक्रम का मुख्य आयोजन 20 जनवरी को नयी दिल्ली स्थित ताल कटोरा स्टेडियम में निर्धारित है. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से परिचर्चा में भाग लेने का अवसर विद्यार्थियों को प्राप्त होगा.