19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएचइडी ट्रीटमेंट प्लांट के अनुबंध कर्मी हड़ताल पर

चंदवारा : उरवां पीएचइडी ट्रीटमेंट प्लांट में अनुबंध पर कार्यरत कर्मी सोमवार से हड़ताल पर चले गये. कर्मियों ने प्लांट के फर्स्ट शिफ्ट से ही कार्य को ठप कर दिया है. कार्य ठप होने से झुमरीतिलैया, कोडरमा समेत कई क्षेत्रों में एक बार फिर से पेयजलापूर्ति बाधित हो सकती है. हालांकि सोमवार को विभाग के […]

चंदवारा : उरवां पीएचइडी ट्रीटमेंट प्लांट में अनुबंध पर कार्यरत कर्मी सोमवार से हड़ताल पर चले गये. कर्मियों ने प्लांट के फर्स्ट शिफ्ट से ही कार्य को ठप कर दिया है. कार्य ठप होने से झुमरीतिलैया, कोडरमा समेत कई क्षेत्रों में एक बार फिर से पेयजलापूर्ति बाधित हो सकती है. हालांकि सोमवार को विभाग के द्वारा पेयजलापूर्ति की गयी.

अनुबंध कर्मियों ने बताया कि पीएचइडी विभाग, डीसी समेत अन्य पदाधिकारियों को भी भुगतान संबंधी को लेकर पांच जनवरी तक का अल्टीमेटम दिया गया था. मगर इस पर न, तो संवेदक और न ही पीएचइडी विभाग द्वारा कोई सार्थक पहल की गयी. विवश होकर छह जनवरी से उरवां पीएचइडी प्लांट को ठप कर दिया गया.

अनुबंधकर्मियों ने बताया कि छह जनवरी को संवेदक संतोष कुमार से वार्ता होने पर उन्होंने बताया कि विभाग के द्वारा एक माह के अंदर भुगतान किये जाने पर कर्मियों का बकाया भुगतान किया जाना संभव है. कर्मियों का कहना है कि उन्हें पूरे छह माह का बकाया भुगतान चाहिए, तभी कार्य शुरू किया जायेगा. गौरतलब है कि शहरी जलापूर्ति योजना के तहत कुल 33 अनुबंधित कर्मी हैं.

ऐसे में उनके हड़ताल पर जाने से एक बार फिर शहर समेत कई जगहों पेयजलापूर्ति बाधित हो सकती है. हड़ताल पर जानेवालों में निशांत कुमार, किशोर कुमार कुशवाहा, महादेव यादव, रवि यादव, सुरेंद्र यादव, गुलाम यादव, दिलीप कुमार दास, बीरेंद्र यादव, रंजीत दास, अनमोल आर्या व सुनील कुमार दास के नाम शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें