कोडरमा बाजार : नगर पंचायत क्षेत्र के बड़कीबागी में बुधवार देर शाम को ठंड लगने से बड़कीबागी निवासी 30 वर्षीय महेंद्र यादव की मौत हो गयी. इस संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि एक जनवरी महेंद्र यादव घर में खाना खाने के बाद बाहर धूप में खड़ा था.
इसी दौरान अचानक उसकी तबीयत खराब हो गयी. आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों से उसे मृत घोषित किया. चिकित्सकों के मुताबिक महेंद्र यादव की मौत ठंड लगने से हुई है.