कोडरमा : आखिरकार कांटे की टक्कर में भाजपा प्रत्याशी सह शिक्षा मंत्री डाॅ नीरा यादव ने एक बार फिर कोडरमा में कमल खिला दिया. विधानसभा चुनाव को लेकर करीब 12 घंटे से ज्यादा समय तक चली मतगणना की प्रक्रिया के बाद देर रात आये परिणाम के अनुसार डाॅ नीरा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद के अमिताभ कुमार को 1797 मत से हरा दिया.
डाॅ नीरा को कुल 63675 मत मिले, जबकि अमिताभ कुमार को 61878 मत प्राप्त हुए. इन दोनों के बीच हुई कांटे की टक्कर में भाजपा से बागी होकर आजसू से चुनाव लड़ने वाली शालिनी गुप्ता तीसरे स्थान पर चली गयी. उन्हें 45014 मत मिले. झाविमो प्रत्याशी रमेश हर्षधर तो दस हजार मत का भी आंकड़ा पार नहीं कर सके. उन्हें कुल 9557 मत मिले.