14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डाॅ नीरा ने फिर खिलाया कमल

कोडरमा : आखिरकार कांटे की टक्कर में भाजपा प्रत्याशी सह शिक्षा मंत्री डाॅ नीरा यादव ने एक बार फिर कोडरमा में कमल खिला दिया. विधानसभा चुनाव को लेकर करीब 12 घंटे से ज्यादा समय तक चली मतगणना की प्रक्रिया के बाद देर रात आये परिणाम के अनुसार डाॅ नीरा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद के […]

कोडरमा : आखिरकार कांटे की टक्कर में भाजपा प्रत्याशी सह शिक्षा मंत्री डाॅ नीरा यादव ने एक बार फिर कोडरमा में कमल खिला दिया. विधानसभा चुनाव को लेकर करीब 12 घंटे से ज्यादा समय तक चली मतगणना की प्रक्रिया के बाद देर रात आये परिणाम के अनुसार डाॅ नीरा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद के अमिताभ कुमार को 1797 मत से हरा दिया.

डाॅ नीरा को कुल 63675 मत मिले, जबकि अमिताभ कुमार को 61878 मत प्राप्त हुए. इन दोनों के बीच हुई कांटे की टक्कर में भाजपा से बागी होकर आजसू से चुनाव लड़ने वाली शालिनी गुप्ता तीसरे स्थान पर चली गयी. उन्हें 45014 मत मिले. झाविमो प्रत्याशी रमेश हर्षधर तो दस हजार मत का भी आंकड़ा पार नहीं कर सके. उन्हें कुल 9557 मत मिले.

जानकारी के अनुसार लोकाई स्थित आइटीआइ कॉलेज परिसर में बने मतगणना हॉल में सुबह करीब 8:30 बजे मतगणना शुरू हुई. पहले पोस्टल बैलेट की गिनती के बाद पहले राउंड से इवीएम से मतों की गिनती की गयी. पहले राउंड से छठे राउंड तक राजद प्रत्याशी अमिताभ कुमार ने बढ़त बनाए रखी, पर सातवें राउंड में डाॅ नीरा ने 307 मत से बढ़त बनायी.
हालांकि, इसके बाद वह फिर राजद उम्मीदवार से पीछे चली गयी, लेकिन 15वें राउंड के बाद डाॅ नीरा ने बढ़त बनाये रखी और अंतिम समय तक 22वें राउंड में यह बढ़त काम आयी और वह आखिरकार जीत गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें