सतगावां : प्रखंड में बढ़ती ठंड को देखते हुए समाजसेवी सह भारतीय वैश्य समाज के जिला सचिव दीपेश अग्रवाल ने कंबल वितरण व अलाव की व्यवस्था करने की मांग की है. उन्होंने सांसद, उपायुक्त व बीडीओ को पत्र लिखकर कहा है कि विगत चार-पांच दिनों से पूरे प्रखंड में ठंड का प्रकोप है.
शीतलहरी से आम जनजीवन प्रभावित है. इस स्थिति में गरीबों और असहायों की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है. वहीं विभिन्न चौक-चौराहों एवं बाजार में ठेला खोमचा या अन्य छोटे-मोटे दुकानदारों की ठंड से स्थिति की कल्पना ही की जा सकती है.
संध्या होते ही कनकनी के कारण आम लोगों का सड़कों पर निकलना संभव नहीं होता और वैसी स्थिति में कई लोग अपनी जीविका के कारण सड़कों और बाजारों में होते हैं. प्रखंड में ठंड को देखते हुए गरीबों, बिरहोर, आदिवासी, असहायों के बीच कंबल वितरण और चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था किया जाना अत्यंत आवश्यक प्रतीत होता है.