17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उद्घाटन के बाद भी घरों तक नहीं पहुंचा पानी

डोमचांच : जल के महत्व को समझते हुए सरकार कई योजनाएं चला रही है. साथ ही हर घर नल को लेकर काम करने का प्रयास चल रहा है. इसी सपने को साकार करने के लिए औद्योगिक नगरी डोमचांच में करीब 23 करोड़ रुपये की लागत से पेयजलापूर्ति योजना पर काम हुआ, लेकिन दुर्भाग्य है कि […]

डोमचांच : जल के महत्व को समझते हुए सरकार कई योजनाएं चला रही है. साथ ही हर घर नल को लेकर काम करने का प्रयास चल रहा है. इसी सपने को साकार करने के लिए औद्योगिक नगरी डोमचांच में करीब 23 करोड़ रुपये की लागत से पेयजलापूर्ति योजना पर काम हुआ, लेकिन दुर्भाग्य है कि इसका लाभ लोगों को पूरी तरह नहीं मिल पा रहा है. यह हाल तब है जब कुछ माह पूर्व राज्य के मुखिया के हाथों इस योजना का ऑनलाइन उद्घाटन किया जा चुका है.

स्थिति यह है कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग लोगों को कनेक्शन देने के नाम पर पाइपलाइन बिछा रहा है और इससे पहले ट्रायल कर उद्घाटन कर दिया गया. ऐसे में लोग जलापूर्ति पूरी तरह शुरू होने को लेकर अभी भी उम्मीद लगाये बैठे हैं. हालांकि, जब यह योजना पूरी तरह चालू हो जायेगी, तो हजारों लोगों को इससे फायदा होगा.
जानकारी के अनुसार डोमचांच में जलापूर्ति योजना को लेकर पूर्व में करोड़ों रुपये से जलमीनार का निर्माण कर मसमोहना नदी से जलापूर्ति की जाती थी, पर सयम अंतराल के बाद यह योजना फेल हो गयी. जलापूर्ति को लेकर लगी मशीनें व अन्य सामान खराब हो गये है. इस योजना के फेल होने के बाद लंबे समय से क्षेत्र के लोगों की मांग थी कि बड़ी जलापूर्ति योजना का लाभ मिले और पानी की परेशानी दूर हो.
इस बात को ध्यान में रखते हुए स्थानीय विधायक सह शिक्षा मंत्री डाॅ नीरा यादव के प्रयास से नयी योजना का खाका तैयार किया गया. 16 जुलाई 2016 को तत्कालीन सांसद डाॅ रवींद्र कुमार राय व मंत्री डाॅ नीरा यादव ने इस योजना का शिलान्यास किया. इसके बाद नगर पंचायत क्षेत्र के शिवसागर मोड़ पर पानी टंकी निर्माण का कार्य शुरू हुआ.
शिलान्यास के समय इस योजना को 18 माह में पूरा करने की बात थी. हुआ भी ऐसा, लेकिन पूरी तरह नहीं. करीब आठ लाख लीटर क्षमता वाली पानी टंकी का निर्माण व मसमोहना नदी से पानी लाने को लेकर पाइपलाइन बिछाने का काम पूरा हो गया. साथ ही इस मुख्य टंकी से तीन अन्य गांवों क्रमश: मसनोडीह, महेशपुर व बेहराडीह में बनायी गयी टंकियों में पानी देने को लेकर कार्य हुआ.
विभाग के अनुसार इस पूरे कार्य को पूर्ण होने के बाद ट्रायल किया गया और पानी पहुंचने पर इस योजना का उद्घाटन कराया गया. हालांकि, अभी तक लोगों के घरों तक पूरी तरह पानी नहीं पहुंच पा रहा है. यह अलग बात है कि लोग कनेक्शन के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो उनके यहां पाइपलाइन पहुंचाने व कनेक्शन जोड़ने का कार्य चल रहा है. लोग अब उम्मीद लगाये बैठे हैं कि इस गर्मी के मौसम से पूर्व सभी कार्य पूर्ण हो जायेगा, तो उन्हें राहत मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें