कांगेस, राजद व झामुमो ने सिर्फ झारखंड को लूटने का काम किया, इनसे राज्य को बचायें
Advertisement
क्रशर-ढिबरा व्यवसाय की अड़चनें दूर होंगी
कांगेस, राजद व झामुमो ने सिर्फ झारखंड को लूटने का काम किया, इनसे राज्य को बचायें मरकच्चो : भाजपा प्रत्याशी डाॅ नीरा यादव के पक्ष में शनिवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने यहां चुनावी सभा को संबोधित किया. प्रखंड के नावाडीह मैदान में सीएम ने कहा कि 2019 का विधानसभा चुनाव नये झारखंड के निर्माण […]
मरकच्चो : भाजपा प्रत्याशी डाॅ नीरा यादव के पक्ष में शनिवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने यहां चुनावी सभा को संबोधित किया. प्रखंड के नावाडीह मैदान में सीएम ने कहा कि 2019 का विधानसभा चुनाव नये झारखंड के निर्माण के लिए है. हमें ऐसे झारखंड का निर्माण करना है जहां कोई गरीब बेघर न रहे, कोई बेरोजगार न रहे, कोई गरीब अभाव की जिंदगी न जिये.
2014 से पहले झारखंड के लोग बेलगाम भ्रष्टाचार व उग्रवादी घटना के कारण आतंक के साये में जी रहे थे, पर 2014 में जब भाजपा के नेतृत्व में मजबूत सरकार बनी, तो स्थितियां बदली. बेदाग सरकार ने गरीबों के लिए कई लाभकारी योजना चला कर समाज के अंतिम व्यक्ति तक इसका लाभ पहुंचाने का काम किया.
आनेवाले समय में हमारी सरकार बनी तो क्षेत्र की ढिबरा, क्रशर व रॉयल्टी संबंधी समस्या को दूर किया जायेगा, ताकि ये सभी उद्योग चले और कोडरमा की जनता को रोजगार मिल सके. सीएम ने रॉयल्टी के मुद्दे पर स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि इसको लेकर कुछ कंफ्यूजन हो गया था. इसे दूर करने के लिए आचार संहिता लगने से पहले सभी डीएमओ को कह दिया गया था.
बढ़ा हुआ रेट में सिर्फ 132 रुपये एमक्यू ही लगेगा, व्यापारियों को कोई दिक्कत नहीं होगी. सीएम ने कहा कि पांच एकड़ गैरमजरूआ जमीन पर जो पुराना खनन पट्टा संचालित है उसका नवीकरण 31 मार्च 2019 के बाद करने की मांग उठती रही है,
सरकार गठन के बाद इस मांग को पूरा कर दिया जायेगा. क्रशर इकाइयों को लाइसेंस बनाने में कोई दिक्कत नहीं होगी. सीएम ने कांग्रेस राजद व झामुमो पर हमला बोलते हुए कहा कि इन दलों ने सिर्फ झारखंड को लूटने का काम किया है. एक बार फिर ये गठबंधन कर झारखंड को लूटना चाहते हैं, पर ऐसे लोगों की बातों में नहीं आ कर पुनः झारखंड में डबल इंजन की सरकार बनानी है. पिछले पांच वर्षों में झारखंड विकासशील राज्य बना है.
भाजपा के नेतृत्व में बनी सरकार से आनेवाले पांच साल में झारखंड विकसित राज्य होगा. वहीं प्रत्याशी डाॅ नीरा यादव ने कहा कि पिछले चुनाव में जनता ने जो आशीर्वाद देकर उन्हें जिताया था पिछले पांच वर्षों में क्षेत्र में स्कूल, कॉलेज, सड़क, बिजली, पानी समेत अनगिनत विकास के कार्य हुए हैं उन्हें एक बार फिर नेतृत्व का मौका दें और भी जीतने विकास के कार्य अधूरे पड़े हैं उन्हें पूर्ण करने का काम होगा.
पूर्व सांसद डाॅ रवींद्र राय ने कहा कि गठबंधन की सरकारों ने 14 वर्षों तक झारखंड को बर्बाद करने का काम किया है. ऐसे लोगों से झारखंड को बचाना है. भाजपा ने रघुवर दास के नेतृत्व में पहली बार झारखंड में स्थायी व ठोस सरकार दी है. यूपी सरकार में मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से पूरे विश्व में भारत की शाख बढ़ी है.
कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है. सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामचंद्र सिंह व संचालन महामंत्री नितेश चंद्रवंशी ने किया. इस अवसर पर वरीय नेता रमेश सिंह, वीरेंद्र सिंह, विजय साव, मानिकचंद सेठ, रवि मोदी, मंडल अध्यक्ष विजय यादव, जिप सदस्य कैलाश यादव, राजकुमार यादव, कार्तिक साव, अशोक दास, मो. शाकिर, शंभु सिंह, रवींद्र पांडेय, विजय सिंह, बासुदेव शर्मा, विक्रम सिंह परिमल, तौकीर आलम, सुनील यादव, प्रयाग यादव,चंद्रिका साव, बंशी रजक, मकसूद आलम, जनार्दन यादव, पवन सिंह, यमुना यादव, अर्जुन यादव, सदानंद वर्मा, बासुदेव यादव, राजेश प्रसाद, परमेश्वर साव आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement