मरकच्चो : बुधवार को दोपहर के करीब दो बज रहे थे. प्रभात खबर की टीम नवलशाही थाना क्षेत्र के पुरनाडीह स्थित पत्थर खदान पहुंची. यहां शनिवार को चाल धंसने की घटना हुई थी. बेंचिंग सहित चाल धंसने की घटना में लापता 30 वर्षीय उपेंद्र मेहता (पिता मदन मेहता) का पांच दिन बाद भी पता नहीं चल सका है.
Advertisement
मलबे में दबे उपेंद्र को खोजने पहुंची एनडीआरएफ की टीम
मरकच्चो : बुधवार को दोपहर के करीब दो बज रहे थे. प्रभात खबर की टीम नवलशाही थाना क्षेत्र के पुरनाडीह स्थित पत्थर खदान पहुंची. यहां शनिवार को चाल धंसने की घटना हुई थी. बेंचिंग सहित चाल धंसने की घटना में लापता 30 वर्षीय उपेंद्र मेहता (पिता मदन मेहता) का पांच दिन बाद भी पता नहीं […]
परिजनों के बीच अजीब सी मातमी खामोशी थी. कड़ी मशक्कत व कई जगह फरियाद लगाने के बाद रांची से एनडीआरएफ की टीम सुबह करीब 11:30 यहां पहुंची थी. टीम के 25 सदस्य उपेंद्र की खोज के लिए लगे हैं.
परिजन उम्मीद करते हैं कि किसी भी हाल में उपेंद्र का सुराग मिल जाये. हालांकि, देर शाम तक उपेंद्र का कोई पता नहीं चल पाया था. शव की खोज में खदान के गहरे पानी में रेस्क्यू जारी है. यहां मृतक के चाचा प्रकाश मेहता व परिजन भी शव के निकलने के इंतजार में घटनास्थल पर बेबस नजरों से टकटकी लगाये हुए बैठे थे. रेस्क्यू के दौरान टीम के हर मूवमेंट पर उनकी उम्मीद बढ़ जाती है और सफलता नहीं मिलने पर मायूस हो जाते हैं. वहीं पिता पूरी तरह सुध-बुध खो चुके हैं.
दूसरी ओर उपेंद्र की पत्नी व उसके छोटे-छोटे बच्चों को अभी भी उपेंद्र के सही सलामत घर लौटने का इंतजार है. घर पर पत्नी व बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर, घटनास्थल पर एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद, पुलिस अंचल निरीक्षक केके सिंह, थाना प्रभारी श्यामलाल यादव, सअनि देवव्रत सिंह, भोला राम पुलिस बल के साथ जमे हुए हैं.
पुलिस ने खदान में किसी अन्य लोगों के घुसने पर पाबंदी लगा दी है. लापता उपेंद्र के शव की खोज को लेकर खदान के अंदर जमा पानी को निकालने के लिए लगाये गये सभी ट्रैक्टर पंपिंग सेट युद्धस्तर पर कार्य कर रहे हैं. बावजूद सफलता नहीं मिल रहा है. ज्ञात हो कि शनिवार दोपहर करीब 12:30 बजे पुरनाडीह स्थित संचालित पत्थर खदान (एक नंबर) में चाल धंसने से खदान के अंदर काम करा रहे तीन लोग पानी के उफान से बह कर खदान के जमा पानी में समां गये थे. रविवार दोपहर को अनिल कुमार सिंह व सोमवार को लगभग दस बजे दिन अन्नी मेहता का शव को बरामद किया जा चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement