झुमरीतिलैया : माहुरी भवन में तिलैया माहुरी वैश्य मंडल परिवार द्वारा मंडल कार्यालय में मथुरा से आये पुरोहित कृष्ण कुमार चतुर्वेदी काे सम्मानित किया गया. कृष्ण कुमार मथुरा स्थित कुलदेवी सिद्धि दात्री मां मथुरासिनी के मंदिर की वर्तमान स्थिति की जानकारी दी. पंकज भदानी द्वारा मां का सिंगार किया गया.
उन्होंने बताया कि गया में आयोजित महाधिवेशन में सर्वसम्मति से मंदिर निर्माण का प्रस्ताव लिया गया है. इस दौरान पंडित कृष्ण कुमार ने समाज के वरिष्ठ सदस्य वनमाली राम भदानी से मुलाकात की. मौके पर वनमाली राम ने उन्हें मंदिर के इतिहास से अवगत कराया. इस अवसर पर तिलैया मंडल अध्यक्ष मुन्ना भदानी, सचिव राजेश कपसीमे, मंडल पदाधिकारी अरुण सेठ, विजय वैश्यखियार, दिलीप अठघरा, संजय तर्वे, अरविंद एकघरा, मुन्ना सेठ, नीरज अठघरा, राजेश कुमार, दिलीप बरहपुरिया, दयानंद पवनचौदह, नवयुवक समिति अध्यक्ष शुभम कपसीमे आदि मौजूद थे.