कोडरमा : जेजे कॉलेज में इंटरमीडिएट में नामांकन के लिए सीट बढ़ोतरी को लेकर 20 सितंबर को कॉलेज के छात्र सदानंद यादव के नेतृत्व में कॉलेज परिसर में भूख हड़ताल पर बैठे थे. देर शाम डीइओ ने उनकी मांगों पर सहमति जताते हुए लिखित में कहा था. 21 सितंबर को जैक सचिव द्वारा सीट बढ़ोतरी की चिट्ठी प्राप्त हो जायेगी.
लिखित आश्वासन पर छात्रों ने हड़ताल समाप्त किया था, लेकिन आश्वासन के तीन दिन बीत जाने के बाद भी आज तक जैक द्वारा कॉलेज में कोई भी चिट्ठी प्राप्त नहीं हुई है. सदानंद यादव ने बताया कि ऐसे में इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. 11वीं के विद्यार्थियों के नामांकन नहीं होने के कारण अभी तक उनकी पढ़ाई रुकी हुई है.
उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अगर 24 सितंबर सुबह 11.40 बजे तक जेजे कॉलेज में 11 वीं की कला संकाय में नामांकन की चिट्ठी नहीं आयी, तो फिर से छात्र हड़ताल पर बैठने को बाध्य होंगे. इस दौरान अगर छात्रों को अगर कुछ होता है तो इसके लिए पूर्णता जिला शिक्षा पदाधिकारी जिम्मेदार होंगे.