19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चा चोर की अफवाह में महिला को पीटा

इलाज करा लौट रही वृद्ध महिला को बच्चा चोर समझ लोगों ने पकड़ा कोडरमा के बहेरवाटांड़ की घटना, मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को बचाया कोडरमा बाजार :बच्चा चोर की अफवाह इन दिनों जिले में जोर-शोर से उड़ रही है. लोग इस अफवाह में अनजान लोगों खासकर विक्षिप्त, बुजुर्ग महिला व अनजान व्यक्ति की […]

इलाज करा लौट रही वृद्ध महिला को बच्चा चोर समझ लोगों ने पकड़ा

कोडरमा के बहेरवाटांड़ की घटना, मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को बचाया
कोडरमा बाजार :बच्चा चोर की अफवाह इन दिनों जिले में जोर-शोर से उड़ रही है. लोग इस अफवाह में अनजान लोगों खासकर विक्षिप्त, बुजुर्ग महिला व अनजान व्यक्ति की पकड़ कर पिटाई कर दे रहे हैं. सतगावां में मंगलवार को दो फेरी वालों को बच्चा चोर की अफवाह में पिटाई की घटना के बाद बुधवार को कोडरमा में दो जगहों पर बच्चा चोर की अफवाह उड़ी.
कोडरमा थाना क्षेत्र के बहेरवाटांड़ में बच्चा चोर की अफवाह में भीड़ ने एक विक्षिप्त महिला को पीट डाला तो दूसरी ओर इंदरवा चौक के पास नवलशाही की 65 वर्षीय वृद्ध महिला को बच्चा चोर समझ कर लोगों ने पकड़ कर रखा. गनीमत यह रही कि पहली घटना में समय पर पहुंची पुलिस ने विक्षिप्त महिला को बचा लिया तो इंदरवा चौक के पास भीड़ ने वृद्धा के साथ मारपीट नहीं की और उसे पुलिस को सौंप दिया. फिलहाल पुलिस द्वारा विक्षिप्त महिला का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. इस तरह की घटनाओं से जहां मानवता शर्मसार हो रही है.
वहीं दूसरी ओर बच्चा चोर के अफवाह ने पुलिस को नाकों दम कर रखा है. फोन पर सूचना मिलते ही पुलिस सारा काम छोड़ बच्चा चोर अफवाह में इधर-उधर भटकने को मजबूर है. जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय स्थित बहेरवाटांड़ में एक विक्षिप्त महिला घूम रही थी, जिसे लोगों ने बच्चा चोर समझ कर पिटाई कर दिया. उक्त विक्षिप्त महिला वहां से भागने में सफल रही, मगर लोकाई नगरखारा में समीप पुनः भीड़ की चंगुल में फंस गयी.
हालांकि, जानकारी मिलने पर एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने थाना को सूचित किया, जिसके बाद थाना प्रभारी राम नारायण ठाकुर दल-बल के साथ पहुंचे व उक्त महिला को सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया. वहीं दूसरी अफवाह थाना क्षेत्र के इंदरवा चौक के समीप फैली. किसी ने पुलिस को फोन कर सूचना दिया कि मारुति वैन से बच्चा को लेकर कुछ लोग भाग रहे है. सूचना पर थाना प्रभारी वहां पहुंचे तो पता चला कि एक वृद्ध महिला को कुछ लोग बच्चा चोर समझ कर पकड़े हुए हैं. हालांकि पूछताछ में पता चला कि उक्त वृद्ध महिला का घर नवलशाही है और सदर अस्पताल से इलाज करवा कर घर वापस लौट रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें