चंदवारा : उरवां पंचायत भवन के पास बुधवार को उरवां, जोगीडीह, पत्थलगड़ा, मदनगुंडी के ग्रामीणों की बैठक हुई. इसमें बरही से कोडरमा फोरलेन निर्माण को लेकर अधिगृहित की जानेवाली जमीन का कम मुआवजा भुगतान करने के विरोध में 28 जुलाई को उरवां मोड़ पर धरना-प्रदर्शन करने पर विचार-विमर्श किया गया.
बताया गया कि धरना-प्रदर्शन में बतौर मुख्य अतिथि बरही विधायक मनोज कुमार यादव, चंदवारा पूर्वी के जिप सदस्य महादेव राम उपस्थित रहेंगे. बैठक में उरवां पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि वीरेंद्र पासवान, पत्थलगड़ा के उप मुखिया विनोद यादव, झरी राणा, बैजनाथ यादव, देवनारायण शर्मा, गौरी शंकर वर्णवाल, मो इबरार, मो अनवर, बैजनाथ यादव, महेश रजक, श्री चंद यादव, कृष्णा यादव, राजदेव यादव, बुलाकी यादव, दयानंद वर्णवाल