झुमरीतिलैया : क्षेत्र में लगातार आ रही बिजली की समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता बुधवार को झुमरीतिलैया स्थित बिजली कार्यालय में अधीक्षण अभियंता से मिलीं. उन्होंने कहा कि जिले के 3-4 फीडर जयनगर, मरकच्चो, डोमचांच, नवलशाही में पिछले 30 से 36 घंटों से बिजली नहीं है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
Advertisement
जल्द हो िबजली की समस्या का निवारण : शालिनी
झुमरीतिलैया : क्षेत्र में लगातार आ रही बिजली की समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता बुधवार को झुमरीतिलैया स्थित बिजली कार्यालय में अधीक्षण अभियंता से मिलीं. उन्होंने कहा कि जिले के 3-4 फीडर जयनगर, मरकच्चो, डोमचांच, नवलशाही में पिछले 30 से 36 घंटों से बिजली नहीं है, जिससे लोगों को काफी […]
इसके लिए उन्होंने अधीक्षण अभियंता मनोज झा से जल्द-से-जल्द इसका निदान कर बिजली चालू कराने को कहा. जिप अध्यक्ष ने यह भी संज्ञान में लाया कि विभाग में फिलहाल नये ट्रांसफार्मर व तार की कमी है. उन्होंने इन सभी समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने का निर्देश दिया, ताकि लोगों को उचित बिजली प्राप्त हो सके. उन्होंने बार-बार इस तरह की समस्या आने का कारण पूछा तो मनोज झा ने बताया कि बारिश में बिजली गिरने तथा इंसुलेटर पंक्चर होने के कारण बहुत जगहों पर लाइन में खराबी आ गयी है.
जिसे दूर करने के लिए विभाग हर प्रकार की कोशिश कर रहा है और जल्द ही लाइन चालू होने का आश्वासन दिया. उन्होंने बताया कि गोदखर पीएसएस को पांच एम्पीयर पावर ट्रांसफार्मर चालू कर अपग्रेड कर दिया गया है. बाकी काम भी अगले दस दिनों में पूरा कर लिया जायेगा. 20 से 22 घंटे विद्युत आपूर्ति होने लगेगी. वहीं जिप अध्यक्ष द्वारा मेंटेनेंस हेड से पूछताछ के दौरान पाया गया कि विभाग में इनसुलेटर डिस्क, कंडक्टर जैसे मेंटेनेंस संबंधी कई चीजें उपलब्ध न होने के कारण भी यह समस्या आ रही है. जिसके लिए जिप अध्यक्ष ने आश्वासन देते हुए कहा कि वे इस समस्या को लेकर मुख्यमंत्री से तथा विद्युत आपूर्ति विभाग से बात करेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement