जयनगर : थाना क्षेत्र के ग्राम बिगहा में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि अन्य कई भी घायल है. इस संबंध में बिगहा निवासी अवधेश सिंह नेजयनगर थाना में एक आवेदन देकर मारपीट का मामला दर्ज कराया है. दिये गये आवेदन में श्री सिंह ने कहा है कि वह अपनी बारी जोत रहा था.
इसी दौरान सुधेश्वर गिरि व उसके परिजनों ने जुताई का विरोध करते हुए उसके साथ मारपीट की. श्री सिंह ने कहा है कि सुधेश्वर ने अपने भाइयों को बुलाकर मारपीट की. इस दौरान सनोज के पुत्र ने कुदाल से वार कर मेरे भाई को घायल कर दिया. जबकि सिदेश्वर ने मेरे साथ मारपीट की. सिदेश्वर की पत्नी कलावती देवी, सनोज की पत्नी उमा देवी व रामचंद्र गिरि की पत्नी बैजंती देवी ने उनकी पत्नी के साथ मारपीट की और गले से सोने की चेन छिन ली.
इस संबंध में मारपीट का एक मामला दर्ज किया गया है. वहीं दूसरे पक्ष की बैजंती देवी पति रामचंद्र गिरि ने भी थाना में एक आवेदन देकर अवधेश सिंह, कमलेश सिंह, विकास सिंह, मिथलेश सिंह, सुलेखा देवी, पार्वती देवी आदि पर मिलजुलकर मारपीट करने तथा सोने की टॉप छीन लेने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.