झुमरीतिलैया : इंदरवा बस्ती स्थित असना इंदरवा देवी मंडप प्रांगण में वाइडीसी समिति की ओर से आयोजित 24 घंटे के अखंड हरि कीर्तन का बुधवार को हवन व पूर्णाहुति के साथ समापन हुआ. समापन कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर पर्षद उपाध्यक्ष संतोष यादव मौजूद थे. समापन से पूर्व हवन को लेकर अहले सुबह से ही श्रद्धालु मंडप में जुटने लगे थे.
हवन के उपरांत श्रद्धालुओं ने मंडप की परिक्रमा की. 24 घंटे चले अखंड हरिकीर्तन में असना इंदरवा के नवरंग राम व महेश राम की टोली, शिव शक्ति मंडली तिलैया बस्ती, कैलाश पुरी अड्डी बंगला, बदडीहा कोडरमा, करियाबर, छतरबर, चांदेड़ीह, डोईयाड़ीह, करियावर, चुटियारों व करमा की टोली ने हरे रामा, हरे कृष्णा के उद्घोष से पूरा इलाका भक्तिमय कर दिया था. हरिकीर्तन के समापन्न के उपरांत मंदिर प्रांगण में भव्य भंडारा का आयोजन किया गया.
भंडारा में पूरे क्षेत्र के श्रद्धालु महाप्रसाद ग्रहण किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में नवरंग राम, अनिल यादव, महेश राम, संतोष वर्णवाल, वीरेंद्र राम, शिवशंकर यादव, महेश दास, नवल किशोर, बालेश्वर राम, उत्तम शर्मा, पूजा प्रभारी बलदेव यादव, छोटू शर्मा, विनोद यादव, काशीनाथ यादव, टुकलाल यादव, सुरेश पासवान, अर्जुन मोदी, प्रकाश यादव, राजेंद्र पासवान, रामचंद्र यादव, पंडित महेश पांडेय, सुजीत पांडेय, लक्ष्मीनारायण सिन्हा, सुजीत यादव, गोपाल दास, नागेश्वर दास, जगन्नाथ दास, किसुन दास, मुंशी दास, अशोक राम, राजेंद्र मोदी, चंद्रमोहन यादव, राजू राम आदि ने सहयोग किया.