झुमरीतिलैया : रेलवे के रनिंग कर्मचारियों को मिलने वाले रनिंग भत्ते को सातवें वेतन आयोग की अनुशंसाओं के अनुरूप बढ़ाये जाने की मांग को पूरा करते हुए रेलवे बोर्ड ने आदेश जारी कर दिया हैं. रनिंग भत्ते को बढ़ाने की मांग पिछले दो वर्षों से आॅल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन व उसकी अनुषंगी जोनल यूनियन इसीआरकेयू भी प्रमुखता से करते रही है. यह भत्ता रेलवे के ट्रेन चालकों व गार्ड को उनके कार्य की कठिन प्रकृति के मद्देनजर दी जाती रही है.
Advertisement
रनिंग कर्मचारियों के भत्ते की घोषणा
झुमरीतिलैया : रेलवे के रनिंग कर्मचारियों को मिलने वाले रनिंग भत्ते को सातवें वेतन आयोग की अनुशंसाओं के अनुरूप बढ़ाये जाने की मांग को पूरा करते हुए रेलवे बोर्ड ने आदेश जारी कर दिया हैं. रनिंग भत्ते को बढ़ाने की मांग पिछले दो वर्षों से आॅल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन व उसकी अनुषंगी जोनल यूनियन […]
छठे वेतन आयोग ने वर्ष 2006 में इस भत्ते को बढ़ा कर न्यूनतम ग्रेड पे के लिए ₹151 तथा अधिकतम 170 प्रति 100 किमी रनिंग ड्यूटी के लिए किया था, जिस पर इसबार एआइआरएफ व रेलवे बोर्ड के साथ द्विपक्षीय वार्ता में सहमति के बाद बढ़ा कर न्यूनतम ₹469 व अधिकतम ₹528 प्रति 100 किमी के लिए किये जाने का आदेश मंगलवार शाम को रेलवे बोर्ड ने अपने आदेश संख्या 85/2019 के तहत जारी कर दिया है.
इतना ही नहीं इस भत्ते के एरियर का भुगतान एक जुलाई 2017 से किया जायेगा. रनिंग कर्मियों को एकमुश्त मोटी रकम मिल जायेगी. यह जानकारी देते हुए इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के अपर महामंत्री डी के पांडेय ने कहा कि रनिंग भत्ते को बढ़ाने के प्रस्ताव पर सरकार व रेलवे बोर्ड की उदासीनता के बावजूद फेडरेशन व इसीआरकेयू सतत संघर्ष करता रहा.
फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा ने रेलमंत्री समेत रेलवे बोर्ड के हर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक व मुलाकातों में गंभीरतापूर्वक इस मांग को पूरा करने का लगातार दबाव बनाये रखा. मौके पर इसीआरकेयू गझंडी कोडरमा शाखा सचिव बीबी सिंह ने सभी रनिंग कर्मचारियों को इस मांग के लिए किए गए आंदोलन में अपना सक्रिय योगदान देने के लिए आभार प्रकट किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement