कोडरमा : महागठबंधन की संयुक्त बैठक बुधवार को शहर के होटल सूर्या बैंक्वेट में हुई. अध्यक्षता झाविमो जिलाध्यक्ष वेदू साव व संचालन केंद्रीय महासचिव सह लोकसभा चुनाव के को-आर्डिनेटर खालीद खलील ने किया. मौके पर बतौर मुख्य वक्ता पूर्व मुख्यमंत्री व झाविमो प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी शामिल हुए. इस दौरान नेताओं व कार्यकर्ताओं ने चुनाव में जीत को लेकर अपने सुझाव रखे. श्री मरांडी के साथ अन्य वक्ताओं ने हर बूथ को मजबूत बनाने पर जोर दिया.
Advertisement
व्यक्ति नहीं, विचारधारा की होगी लड़ाई
कोडरमा : महागठबंधन की संयुक्त बैठक बुधवार को शहर के होटल सूर्या बैंक्वेट में हुई. अध्यक्षता झाविमो जिलाध्यक्ष वेदू साव व संचालन केंद्रीय महासचिव सह लोकसभा चुनाव के को-आर्डिनेटर खालीद खलील ने किया. मौके पर बतौर मुख्य वक्ता पूर्व मुख्यमंत्री व झाविमो प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी शामिल हुए. इस दौरान नेताओं व कार्यकर्ताओं ने चुनाव में […]
वहीं हर बूथ पर महागठबंधन को लीड दिलाने का संकल्प लिया गया. अपने संबोधन में श्री मरांडी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में व्यक्ति कभी भी हावी नहीं हो सकता. चुनाव विचारधारा व सिद्धांत के आधार पर लड़ा जाता है. सत्ता के पास फिलहाल कोई उपलब्धि नहीं है, जिसे जनता के पास ले जा सके. दल बदल कर आयी भाजपा प्रत्याशी पर उन्होंने कहा कि कोडरमा में लोकसभा चुनाव विचारधारा पर लड़ी जायेगी, कोई व्यक्ति चुनौती नहीं है. चुनाव में जनता के रोजमर्रा के सवालों व उनके पीढ़ियों के भविष्य बचाने वाली विचारधारा को जनता चुनेगी.
बेरोजगारी, पलायन से लेकर कोडरमा में ढिबरा-पत्थर उद्योग समेत चिकित्सा सेवा की बदहाली पर जनता वोट करेगी. उन्होंने महागठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं को सांमजस्य स्थापित कर एकजुट होकर चुनाव मैदान में कूदने का आह्वान किया. साथ ही महागठबंधन के सभी नेताओं को रणनीति के तहत कार्य करने की अपील की. उन्होंने कहा कि 15 अप्रैल को वो अपना नामांकन दाखिल करेगें.
बैठक में मुख्य रूप से राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण यादव, झामुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष कमलनयन सिंह, झाविमो के केंद्रीय सचिव सुरेश साव के अलावा राजद जिलाध्यक्ष गुलाम जिलानी, झामुमो जिलाध्यक्ष श्याम किषोर सिंह, कांगेस जिलाध्यक्ष मनोज सहाय पिंकू, कांग्रेस के गांडेय प्रभारी निर्मल कुमार ओझा, राजद नेता सह नगर पर्षद उपाध्यक्ष संतोष यादव, चंदवारा प्रमुख लीलावती देवी, अनवारूल हक, रामनाथ सिंह, अरसद खान, बेबी सिन्हा, राजेंद्र जायसवाल, युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष उमेश यादव, अरुण यादव, तुलसी मोदी, रामलखन सिंह, प्रभात राम के अलावा विभिन्न जगहों से पहुंचे नेता-कार्यकर्ता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement