कोडरमा बाजार : लोकसभा चुनाव के निमित निर्वाचन अभ्यर्थियों के दिन प्रतिदिन के निर्वाचन व्यय के अनुश्रवण को लेकर वाणिज्य कर उपायुक्त दिलीप कुमार मंडल व उप निर्वाचन पदाधिकारी शफीक आलम की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई.
वाणिज्य कर उपायुक्त ने बताया कि निर्वाचन व्यय के अनुश्रवण को लेकर कोषांग का गठन कर लिया गया है और लेखा जांच करने हेतु एकाउटिंग टीम का गठन किया गया है. अभ्यर्थियों व राजनीतिक दलों द्वारा आयोजित चुनावी सभा, रैली, कार्यक्रम आदि को वीडियो रिकॉर्डिग वीडियो सर्विलांस टीम के द्वारा किया जायेगा. एकाउटिंग टीम द्वारा प्रत्याशियों के सेडो रजिस्ट्रर में खर्च की प्रविष्टि करते हुए इसका मिलान अभ्यर्थी द्वारा समर्पित व्यय लेखा से किया जायेगा.
लेखा सत्यापन में असामानता पाये जाने की स्थिति में अभ्यर्थी को इससे अवगत कराया जायेगा, ताकि अभ्यर्थी द्वारा इसे सुधारा जा सके. अगर कोई राजनीतिक दल वीडियो वैन का इस्तेमाल करती है और उसमें प्रत्याशी का नाम या फोटो आता है तो उसका सारा खर्च व्यय प्रत्याशी के खाते में आ जायेगा. अगर कोई स्टार प्रचारक हेलीकॉप्टर से प्रचार-प्रसार में भाग लेने आते हैं और उनके साथ प्रत्य़ाशी भी हेलीकॉप्टर से आयेंगे तो उसका खर्च प्रत्याशी के खाते में जायेगा. मौके पर भाजपा, कांग्र्रेस, सपा, सीपीआइ, सीपीआइएम, सीपीआइ एमएल व बसपा के प्रतिनिधि मौजूद थे.