11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झाविमो जिला कार्यसमिति की बैठक, मरांडी ने कहा – पैसे से भीड़ जुटानेवालों को चुनाव में जवाब देगी जनता

झुमरीतिलैया : झाविमो जिला कार्यसमिति की बैठक सोमवार को बाइपास रोड स्थित शिव वाटिका परिसर में हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष वेदू साव व संचालन राजेंद्र सिंह ने किया. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पार्टी सुप्रीमो सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी शामिल हुए. इस दौरान आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाते हुए पार्टी नेताओं ने संगठन […]

झुमरीतिलैया : झाविमो जिला कार्यसमिति की बैठक सोमवार को बाइपास रोड स्थित शिव वाटिका परिसर में हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष वेदू साव व संचालन राजेंद्र सिंह ने किया. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पार्टी सुप्रीमो सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी शामिल हुए. इस दौरान आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाते हुए पार्टी नेताओं ने संगठन की मजबूती, बूथ कमेटी के गठन को लेकर विचार रखा. संबोधन में पार्टी नेताओं ने कहा कि झाविमो में कार्यकर्ताओं की कमी नहीं है, जरूरत है इनमें उत्साह भरने की.
बैठक में निर्णय लिया गया कि 22 जनवरी को झुमरीतिलैया ब्लॉक मैदान में जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जायेगा. बैठक में इसे सफल बनाने पर भी विचार-विमर्श हुआ. बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता आपसी तालमेल के साथ संगठन को मजबूत बनाने के लिए कार्य करें और बूथ कमेटी का गठन करें. झाविमो किसी पार्टी का नकल नहीं करता. जनता भाजपा से 2019 के चुनाव में उनके विकास के वादों का स्वयं हिसाब मांगेगी.
उन्होंने केंद्र व राज्य की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा चुनाव में हिंदू-मुस्लिम और मंदिर कार्ड खेलने के प्रयास में है, लेकिन जनता इनके झांसे में आने वाली नहीं है. राज्य की जनता को झाविमो पर पूरा विश्वास है. पार्टी नेता-कार्यकर्ता दूसरे दलों की ओर न देख झाविमो की मजबूती के लिए कार्य करें. सभी पार्टियां पैसे के बल पर भीड़ जुटाने का कार्य कर रही है.
इस तरह के दल व नेताओं को भी जनता चुनाव में जवाब देगी. वहीं केंद्रीय महासचिव खालिद खलील ने कहा कि झाविमो का कार्यकर्ता आज भी अडिग है. लोकसभा का चुनाव भाजपा के साथ आर-पार की लड़ाई होगी. बैठक को केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य भीम साव, सुनील यादव, रामनाथ सिंह, नगर अध्यक्ष अरशद खान, प्रमिला बर्णवाल, सरवर खान, सुखदेव यादव, जिप प्रतिनिधि सुरेश यादव आदि ने संबोधित किया. मौके पर रामदेव भदानी, अर्जुन सिंह, सुरेश यादव, भुवनेश्वर राणा, मनोज यादव, अंगलाल राम, लक्ष्मण मंडल, विजय रजक, मन्नू चौधरी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें