Advertisement
डोमचांच व सतगावां में हर्षोल्लास के साथ मनी दिवाली
डोमचांच/सतगावां : डोमचांच व आसपास के क्षेत्रों तेतरियाडीह, महथाडीह, दूरोडीह, महेशपुर, मंधौतीमहुआ, सपही, ढोढ़ाकोला, बंगाखलार, ढाब, बंगाय, बगड़ो, बगरीडीह आदि जगहों पर दीपावली का पर्व उत्साह के साथ मनाया गया. शहीद चौक स्थित शहीद स्मारक में एक दीया शहीदों के नाम से जलाया गया. कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार मेहता, उपाध्यक्ष पप्पू मेहता, थाना […]
डोमचांच/सतगावां : डोमचांच व आसपास के क्षेत्रों तेतरियाडीह, महथाडीह, दूरोडीह, महेशपुर, मंधौतीमहुआ, सपही, ढोढ़ाकोला, बंगाखलार, ढाब, बंगाय, बगड़ो, बगरीडीह आदि जगहों पर दीपावली का पर्व उत्साह के साथ मनाया गया. शहीद चौक स्थित शहीद स्मारक में एक दीया शहीदों के नाम से जलाया गया.
कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार मेहता, उपाध्यक्ष पप्पू मेहता, थाना प्रभारी विनोद कुमार, पूर्व मुखिया सुरेश कुमार, कमल क्लब के जिलाध्यक्ष सुजीत मेहता, प्रवीण कुमार, पार्षद मुकेश कुमार आदि शामिल हुए. इधर, काली मंडा में दुर्गापूजा समिति द्वारा काली पूजा का आयोजन किया गया. पूजा को शशि पांडेय, कृष्णा पांडेय, मुकेश पांडेय, समिति अध्यक्ष प्रदीप पांडेय, राजीव सिंह, विनय पांडेय, मनोज जॉनी, संजय सिंह धरावी, आशीष पांडेय, राजकुमार विश्वकर्मा, रंजीत मेहता, अनूप पांडेय, नरेश वर्णवाल, मलय पांडेय आदि ने सफल बनाया.
जयनगर. सार्वजनिक गोवर्धन पूजा समिति करियांवा द्वारा गुरुवार की शाम पहर गाजे-बाजे के साथ भगवान राधे-कृष्ण की प्रतिमा का बराकर नदी में विसर्जित की गयी. इस दौरान श्रद्धालु झूमते चल रहे थे, वहीं महिलाएं मंगल गीत गा रही थी. मंगलवार को कलश यात्रा निकाली गयी थी. पूजा अर्चना पांडेय बारा के दिनेश पांडेय ने करायी. पुजारी के रूप में महादेव यादव शामिल हुए. विसर्जन जुलूस में समिति के अध्यक्ष बिहारी यादव, सचिव सिकंदर यादव, कोषाध्यक्ष दशरथ यादव, पोखराज राणा, विक्की राणा, कालेश्वर सिंह, महादेव पासवान, ईश्वर यादव, धानेश्वर यादव, लक्ष्मण यादव, राजकुमार पासवान, शंकर पासवान, भीम सिंह, अवधेश यादव, राजकुमार यादव, बलराम यादव, जितेंद्र यादव, अर्जुन यादव, लक्ष्मण यादव, रामवृक्ष यादव, योगेंद्र यादव, बबलू राणा, कार्तिक यादव, रामचरित राणा, बासुदेव यादव, मंगन गोप, सीताराम यादव, रामदेव यादव, अभय सिंह, छोटू यादव, तुलसी यादव, कपिलदेव राणा, भावानी यादव, अमित सिंह, सुरेंद्र यादव, जागो यादव मौजूद थे.
चित्रगुप्त पूजा आज तैयारी पूरी
कोडरमा. शहर के चित्रगुप्त नगर स्थित मंदिर में चित्रगुप्त पूजा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. श्री चित्रगुप्त पूजा समिति के अध्यक्ष संदीप सिन्हा व सचिव निशांत कुमार ने बताया कि मंदिर प्रांगण में नौ नवंबर की सुबह 11 बजे पूजा, अपराह्न तीन बजे से प्रसाद वितरण, शाम 6:30 बजे आरती व रात्रि आठ बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम होना है. समिति के मीडिया प्रभारी शैलेंद्र कुमार अभय ने बताया कि 10 नवंबर की सुबह 10 बजे हवन, दोपहर 1:15 बजे स्वजातीय सह भोज तथा शाम 3:30 बजे विसर्जन का कार्यक्रम है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement