19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गणवेश वितरण कार्यक्रम का आयोजन

झुमरीतिलैया : वन बंधु परिषद कोडरमा अंचल के तत्वावधान में अग्रसेन भवन में आचार्यों के बीच गणवेश वितरण को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शुभारंभ उपाध्यक्ष नवल दारूका, संरक्षक मधु सुदन दारूका, दीन दयाल केडिया, अंचल अध्यक्ष रामरतन महर्षि, अंचल सचिव रामप्रवेश पांडेय, कुलवीर सलूजा आदि ने संयुक्त रूप से किया. श्री महर्षि ने […]

झुमरीतिलैया : वन बंधु परिषद कोडरमा अंचल के तत्वावधान में अग्रसेन भवन में आचार्यों के बीच गणवेश वितरण को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शुभारंभ उपाध्यक्ष नवल दारूका, संरक्षक मधु सुदन दारूका, दीन दयाल केडिया, अंचल अध्यक्ष रामरतन महर्षि, अंचल सचिव रामप्रवेश पांडेय, कुलवीर सलूजा आदि ने संयुक्त रूप से किया. श्री महर्षि ने नवल दारूका को पुष्प भेंट किया. वहीं कुसुम दारूका ने राष्ट्रीय समिति के सदस्य दीन दयाल केडिया को पुष्प गुच्छ भेंट किया.
सचिव रामप्रवेश पांडेय ने कहा कि एकल अभियान भारत का स्वाभिमान है. मुख्य अतिथि नवल दारूका ने कहा कि शीघ्र ही कोडरमा में ग्रामोत्थान केंद्र की स्थापना की जायेगी. उक्त केंद्र को स्थापित करने के लिए तीन एकड़ जमीन शीघ्र उपलब्ध कराने की दिशा में प्रयास तेज किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि कोडरमा को एक नयी पहचान दिलाना है. निलम महर्षि ने कई कविताएं पेश की. महेश दारूका ने कहा कि एकल अभियान को तेज किया जायेगा. मौके पर रंजीत सिंह, दीन दयाल केडिया, कुलवीर सलूजा, धनंजय दास आदि ने भी अपने विचार रखे. रामरतन महर्षि ने अतिथियों के प्रति आभार जताया. धन्यवाद ज्ञापन नारायण सिंह ने किया. मौके पर सुरेश जैन, प्रदीप खाटुवाला, पवन भोजगढिया, अरूण सेठ, सनत रजगढिया, सुनील राणा, धर्मेद्र सिंह, संगीता शर्मा, अरविंद कुमार, विनोद कुमार, कुंज बिहारी त्रिवेणी, मनोज साव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें