17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोडरमा में बस से टक्कर के बाद स्काॅर्पियो पर पलटा ट्रक, तीन की मौत

कोडरमा बाजार : रांची-पटना रोड स्थित नवामाइल घाटी के पास रविवार देर रात बस और कोयला लदे ट्रक में हुई टक्कर के बाद स्कॉर्पियो पर जा गिरा ट्रक . इस हादसे में स्कार्पियो सवार तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि दर्जन भर से अधिक लोग घायल हो गये. सभी मृतक नवादा जिले के रजौली […]

कोडरमा बाजार : रांची-पटना रोड स्थित नवामाइल घाटी के पास रविवार देर रात बस और कोयला लदे ट्रक में हुई टक्कर के बाद स्कॉर्पियो पर जा गिरा ट्रक . इस हादसे में स्कार्पियो सवार तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि दर्जन भर से अधिक लोग घायल हो गये. सभी मृतक नवादा जिले के रजौली के रहनेवाले थे. इनकी पहचान मनोज यादव (परसा), रामाश्रय सिंह (हरदिया सेक्टर ए) व कारू यादव (रमडीहा) के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक, रात करीब दस बजे बारिश के बीच विजबलिटी कम होने से बिहार शरीफ से टाटा जा रही शिव शक्ति बस घटनास्थल पर अनियंत्रित ट्रक से टकरा गयी.
इसी दौरान ओवरटेक कर रहे स्कॉर्पियो गाड़ी पर उक्त कोयला लदा ट्रक पलट गया. स्कार्पियो सवार तीन लोगों में से दो की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि एक ने अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में दम तोड़ दिया. घायलों की चीख से घाटी दहल उठी. घायलों में निजामुद्दीन खान, शिवशंकर विश्वकर्मा, नीरज सिंह, धर्मवीर कुमार, पप्पू सिंह, विनोद पासवान (बिहार शरीफ) शकूर, कांति देवी (शेखपुरा) व अन्य शामिल हैं. छह घंटे जाम रही रांची-पटना रोड
सड़क दुर्घटना के कारण रांची-पटना मुख्य मार्ग पर करीब छह घंटे तक सड़क जाम की स्थिति बनी रही. इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. पुलिस के सहयोग से अहले सुबह यातायात सामान्य हो पाया. घटना की सूचना मिलते ही एसपी डाॅ एम तमिल वाणन समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और उनकी निगरानी में ट्रक में फंसे स्कॉर्पियो को निकाला गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें