जयनगर : प्रखंड के तैतरोन चौक पर बीती रात शिव मंदिर में दो प्रेमी युगल ने ग्रामीणों के दबाव पर विवाह रचाया. बताया जाता है कि दो युवक व दो युवती एक झाड़ी में छिपे थे. ग्रामीणों की नजर पड़ने पर उन्हें पकड़ कर पंचायत बुलायी गयी और निर्णय लिया गया कि दोनों का विवाह करा दिया जाये. इसके बाद विवाह करा दिया गया.
प्रेमी युगल में मुकेश रविदास (पिता धानेश्वर दास), पिंकी कुमारी (पिता धर्मदेव दास) व लखन रविदास (पिता सुखदेव दास), चांदनी कुमारी शामिल हैं. विवाह रचानेवाले दोनों युवक बगोदर के कुद्दर गांव निवासी हैं, जबकि दोनों लड़कियां तेतरोन निवासी हैं. मौके पर मुखिया रामचंद्र यादव, पंसस प्रसाद्धी चंद्र राणा, झाविमो नेता महावीर यादव, भरत दास, मो. मुस्ताक सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.