12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांति के साथ रहेंगे, तभी होगी तरक्की : शिक्षा मंत्री

अमन का संदेश लेकर कोलगरमा में निकला मार्च गुलाब देकर लोगों ने तोड़ी अविश्वास की दीवारें, गले मिल कर दूर की कड़वाहट कोडरमा बाजार : जिले के कोलगरमा में सोमवार को अमन का संदेश लेकर शांति मार्च निकाला गया. इसमें शिक्षा मंत्री डाॅ नीरा यादव के अलावा प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी और दोनों पक्ष के […]

अमन का संदेश लेकर कोलगरमा में निकला मार्च

गुलाब देकर लोगों ने तोड़ी अविश्वास की दीवारें, गले मिल कर दूर की कड़वाहट
कोडरमा बाजार : जिले के कोलगरमा में सोमवार को अमन का संदेश लेकर शांति मार्च निकाला गया. इसमें शिक्षा मंत्री डाॅ नीरा यादव के अलावा प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी और दोनों पक्ष के लोगों ने भारी संख्या में हिस्सा लिया. हालांकि, इससे पहले एक पक्ष के लोगों ने मार्च में यह कह कर हिस्सा लेने से इन्कार कर दिया था कि अधिकतर लोग गांव के बाहर चले गये हैं और सिर्फ महिलाएं और बच्चे ही घरों में हैं, पर बाद में अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य साजिद हुसैन के हस्तक्षेप और समझाने पर वे आगे आये और फिर कुछ समय की बातचीत के बाद दूरियां मिट गयीं. दोनों पक्ष के लोगों खासकर महिलाओं ने भी एक-दूसरे को गुलाब
दिया और गले लगकर कड़वाहट दूर की. फिर भारत माता की जय, हिंदुस्तान जिंदाबाद, हिंदू, मुस्लिम सिख, ईसाई आपस में हैं भाई-भाई, कोलगरमा की जनता जिंदाबाद के नारों के साथ गांव की गलियों में लोगों ने घूम-घूम कर अमन का संदेश दिया. इस दौरान शिक्षा मंत्री डाॅ नीरा यादव ने कहा कि आपस में एकता, सौहार्द्र और विश्वास कायम रहे. इसके लिए हमेशा प्रयास करना चाहिए. आपस में मिल कर शांति और सुकून के साथ रहें, तो समाज और इलाके की तरक्की होगी. किसी के बहकावे में आकर छोटी-छोटी बातों पर अगर ध्यान देंगे तो दोनों पक्ष को नुकसान होगा. उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया का दुरुपयोग भी होता है, जिससे बचने की जरूरत है.
कई लोग हुए शामिल : शांति मार्च में शिक्षा मंत्री डाॅ नीरा यादव, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य साजिद हुसैन, भाजपा जिलाध्यक्ष रामचंद्र सिंह, भाजपा नेता रमेश सिंह, नगर पर्षद अध्यक्ष प्रकाश राम, विधायक प्रतिनिधि संजीव समीर, कांग्रेस नेता अनवारूल हक, झाविमो के खालिद खलील, अरशद खान, राजद जिलाध्यक्ष गुलाम जिलानी, मनीरूद्दीन, मो मुबारक, भाजपा महामंत्री शिवेंद्र सिन्हा, दिनेश सिंह, बजरंग दल के प्रवीण चंद्रा, अजय पांडेय, संतोष साव, मनोज चंद्रवंशी, अजय वर्मा, मनोज यादव, रामचंद्र यादव, सपा जिला अध्यक्ष सुभाष राणा, धनेश्वर साव, सहदेव यादव के अलावा प्रशासनिक अधिकारियों में डीसी भुवनेश प्रताप सिंह, एसपी एम तमिल वाणन, डीडीसी आलोक त्रिवेदी, एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, एएसपी अजय पाल, डीएसपी कर्मपाल उरांव, बीडीओ मिथिलेश चैधरी, सीओ अशोक राम, कार्यपालक दंडाधिकारी नरेश रजक, थाना प्रभारी आरएन तिवारी आदि मौजूद थे.
अब हुई घटना, तो होगी कार्रवाई : डीसी
इस दौरान डीसी भुवनेश प्रताप सिंह ने कहा कि यदि अब भी किसी प्रकार की घटना हुई तो प्रशासन कार्रवाई करेगा. दोनों पक्ष से पांच-पांच लोगों की टीम बनायी गयी है और किसी पक्ष को कुछ समस्या आती है तो उनके माध्यम से अपनी बात रखें, जरूर सुनवाई होगी.
सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार करनेवालों पर नजर : एसपी
एसपी एम तमिल वाणन ने लोगों को शांति व भाईचारे के साथ रहने की अपील करते हुए सोशल मीडिया के संबंध में बताया कि इस पर फैलाये जा रहे दुष्प्रचार और अफवाहों पर नजर रखी जा रही है. जल्द ही ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जायेगी, जो समाज में अलगाव फैला रहे हैं या अफवाह फैलाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें