कई स्कूलों में शिक्षकगायब मिले
Advertisement
डीइओ ने किया निरीक्षण मिली कई खामियां
कई स्कूलों में शिक्षकगायब मिले जयनगर : जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) शिवनारायण साह ने गुरुवार को प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों को औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कई खामियां पायी. कई स्कूलों में हाजिरी बनाने के बाद शिक्षक गायब मिले, तो कई ऐसे भी शिक्षक मिले जिन्हें यह भी पता नहीं था कि वे किस […]
जयनगर : जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) शिवनारायण साह ने गुरुवार को प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों को औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कई खामियां पायी. कई स्कूलों में हाजिरी बनाने के बाद शिक्षक गायब मिले, तो कई ऐसे भी शिक्षक मिले जिन्हें यह भी पता नहीं था कि वे किस घंटी में पढ़ा रहे थे. श्री साह ने इस दौरान कन्या मध्य विद्यालय सहित अन्य विद्यालयों में विद्यार्थियों को पढ़ाया और पाठ्यक्रम से संबंधित कई सवाल पूछे. जिसका विद्यार्थी सही जवाब नहीं दे सके. कई शिक्षकों ने भी पूछे गये सवाल का जवाब नहीं दिया. कन्या मध्य विद्यालय में सुनीता सिंह व सुमित कुमार हाजिरी बनाकर गायब थे.
परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में चार शिक्षक गप्पे हांकते मिले. एक शिक्षक पढ़ा तो रहे थे. मगर उन्हें यह भी पता नहीं था कि वे किस घंटी में पढ़ा रहे हैं. श्री साह द्वारा पूछे जाने पर वे इसका जवाब नहीं दे पाये. श्री साह ने प्रधानाध्यापक राम कृष्ण गोप को कई दिशा-निर्देश दिया और कहा कि पढ़ाई के मामले में रूटीन का पालन करें. उन्होंने उपस्थिति पंजी की भी जांच की. विद्यालयों में मध्याह्न भोजन का संतोष जनक पाया. उन्होंने कहा कि शिक्षक हर हाल में बच्चों को बेहतर शिक्षा दें, इसके लिए शिक्षा का माहौल बनाये. नामांकन में ठहराव सुनिश्चित करें. उन्होंने यह भी कहा कि मध्याह्न भोजन गुणवत्ता पूर्ण होना चाहिए. मौके पर बीपीओ राधा रानी, धर्मेंद्र कुमार, दिनेश गोप आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement