जयनगर : कन्या मध्य विद्यालय में समारोह आयोजित कर 11 सेवानिवृत्त शिक्षकों को विदाई दी गयी. विदा लेने वाले शिक्षकों में द्वारिका रविदास, अजरुन राणा, महेश पांडेय, इस्तियाक अहमद, जयप्रकाश प्रजापति, प्रसाद्धी बैठा, भातु राम रजक, अरुण कुमार, दिलचंद सिंह, जय कृष्ण सिंह व विदेशी रविदास के नाम शामिल हैं.
मौके पर डीएसइ जितेंद्र कु सिन्हा, झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष गोवर्धन यादव, हरदयाल महतो, अशोक उपाध्याय, ब्रह्मदेव पांडेय, केदार भारती, सुरेंद्र नाथ साहू, दशरथ राम, विजय पांडेय, मुकुल कुमार सिन्हा, देवनारायण राणा आदि थे.
भाकपा अंचल कमेटी की बैठक 21 को : कोडरमा. पुराना सीडी गल्र्स स्कूल झुमरीतिलैया में भाकपा कोडरमा अंचल कमेटी की बैठक 21 मई को होगी. बैठक में कार्य रिपोर्ट, नवीकरण व आगामी आंदोलन पर विचार-विमर्श किया जायेगा. जानकारी अंचल मंत्री प्रकाश रजक ने दी.