Advertisement
राजीव अध्यक्ष व सतीश उपाध्यक्ष पद के होंगे उम्मीदवार
डोमचांच नगर पंचायत चुनाव: झाविमो ने की उम्मीदवारों की घोषणा डोमचांच : झारखंड विकास मोर्चा ने नगर पंचायत डोमचांच के लिए अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. पार्टी ने अध्यक्ष पद पर युवा समाजसेवी राजीव कुमार सिंह उर्फ रिंकू सिंह व उपाध्यक्ष पद पर सतीश मिर्धा को उम्मीदवार बनाया है. […]
डोमचांच नगर पंचायत चुनाव: झाविमो ने की उम्मीदवारों की घोषणा
डोमचांच : झारखंड विकास मोर्चा ने नगर पंचायत डोमचांच के लिए अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. पार्टी ने अध्यक्ष पद पर युवा समाजसेवी राजीव कुमार सिंह उर्फ रिंकू सिंह व उपाध्यक्ष पद पर सतीश मिर्धा को उम्मीदवार बनाया है. दोनों पदों के प्रत्याशियों की घोषणा मंगलवार को बैठक कर की गयी. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अंगलाल राम ने की.
इस दौरान जिलाध्यक्ष वेदू साव ने दोनों पदों के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की. साथ ही पर्यवेक्षक के रूप में केंद्रीय कमेटी सदस्य भीम साव, सुनील यादव मौजूद थे. दोनों पदों पर उम्मीदवार का चयन सर्वसम्मति से हुआ, जिसका समर्थन केंद्रीय कमेटी सदस्य देवेंद्र मेहता ने किया.
मेहता ने कहा कि डोमचांच नगर पंचायत का चुनाव परिणाम झाविमो के पक्ष में होगा. अध्यक्ष पद के लिए राजीव कुमार सिंह उर्फ रिंकू सिंह व उपाध्यक्ष पद के लिए सतीश मिर्धा का चयन होने पर हर्ष जताते हुए माला पहना कर स्वागत किया.
मौके पर जिला सचिव सुरेंद्र मेहता, गणेश दास, परवेज खान, संजय सिंह धरावी, जीतू सिंह, चंदन पांडेय, विक्रम सिंह, अजय सिंह, धीरेंद्र सिंह, संदीप साव, मुमताज अंसारी, मनोज जॉनी, अरुण सिंह, नरेश वर्णवाल, रामदेव सिंह, मनमोहन सिंह, सिकंदर सिंह, संजीव सिंह, सूरज पांडेय, राज कुमार विश्वकर्मा, सूरज सिंह, अभय सिंह, पवन पांडेय, शाहिद अंसारी, अजय गोस्वामी, विक्की कुमार, सोनू कुमार, सूरज पांडेय मौजूद थे.
राजीव ने भाजपा से जतायी थी दावेदारी: झाविमो ने युवा समाजसेवी राजीव कुमार सिंह उर्फ रिंकू सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है, लेकिन इसके पूर्व राजीव ने भाजपा से अपनी दावेदारी जतायी थी. बीते माह तिलैया डैम में प्रत्याशियों के चयन को लेकर भाजपा की ओर से आयोजित रायशुमारी की बैठक में इनका नाम दावेदार के रूप में था. अब अंतिम समय में इस तरह का फेरबदल हुआ और राजीव झाविमो से उम्मीदवार बनाये गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement