Advertisement
घाटी में गैस टैंकर पलटा अफरा-तफरी मची
नवामाइल के पास ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा हादसे में गैस टैंकर चालक समेत तीन घायल सुरक्षा की दृष्टि से रांची-पटना मार्ग पर वाहनों का परिचालन रोका गया घटनास्थल पर पहुंची एसपी, रोका गया परिचालन कोडरमा बाजार : थाना क्षेत्र के नवा माइल घाटी के समीप गुरुवार दोपहर भारत गैस का टैंकर पलट जाने […]
नवामाइल के पास ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा
हादसे में गैस टैंकर चालक समेत तीन घायल
सुरक्षा की दृष्टि से रांची-पटना मार्ग पर वाहनों का परिचालन रोका गया
घटनास्थल पर पहुंची एसपी, रोका गया परिचालन
कोडरमा बाजार : थाना क्षेत्र के नवा माइल घाटी के समीप गुरुवार दोपहर भारत गैस का टैंकर पलट जाने से गैस रिसाव होने लगा, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गयी. हादसे के बाद देर शाम तक घाटी में जाम लगा रहा. सैकड़ों वाहन जहां-तहां खड़े हो गये. सुरक्षा के लिहाज से वाहनों का परिचालन रांची-पटना मार्ग पर रोक दिया गया है. इस हादसे में तीन लोग घायल भी हुए हैं. जानकारी के अनुसार गैस टैंकर (एनएल-02के-3625) हल्दिया से मुजफ्फरपुर जा रहा था. नवा माइल के पास दोपहर करीब 12 बजे ब्रेक फेल हो जाने से गैस टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया.
हादसे में टैंकर चालक जयनगर कोडरमा निवासी शकील खान घायल हो गया. वहीं घटना के बाद मची अफरा-तफरी से सड़क निर्माण कर रहा कर्मी बिहारशरीफ निवासी अनिल प्रसाद व एक क्रेन चालक बागीटांड निवासी अनिल कुमार रावत भी घायल हो गये. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.
इधर, घटना के बाद गैस टैंकर से लगातार गैस रिसाव होने की खबर पाकर पुलिस अधीक्षक शिवानी तिवारी, एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, एसडीपीओ अनिल शंकर, कोडरमा थाना प्रभारी आनंद मोहन सिंह घटनास्थल पर पहुंचे व मुआयना किया. एसपी ने अधिकारियों को जरूरी निर्देश देते हुए घाटी में लगे वाहनों को अविलंब वहां से हटाया. साथ ही घटनास्थल के आसपास किसी के आने-जाने पर रोक लगाने को निर्देश दिया गया.
गैस रिसाव रोकने के लिए बुलाये गये टेक्नीशियन : घटना के बाद एसपी ने गैस रिसाव को बंद करने के लिए रांची व अन्य जगहों से टेक्नीशियन को बुलवाने का निर्देश दिया. दमकल व एंबुलेंस की सुविधा के साथ पुलिस टीम घंटों मौके पर मौजूद रही. करीब छह घंटे बाद भी स्थिति पर पूरी तरह नियंत्रण नहीं किया जा सका था.
यात्री परेशान, वाहनों की लगी कतार : एसपी ने सुरक्षा के लिहाज से कोडरमा घाटी में फिलहाल आवागमन पर रोक लगा दिया है. बिहार से रांची की ओर आनेवाले वाहनों को दिबौर में, जबकि कोडरमा होते हुए बिहार जाने वाले वाहनों को बागीटांड़ के समीप रोका जा रहा है.
इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी है. जाम में यात्री वाहनों के फंसे होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
स्थिति नियंत्रण में है : एसपी : एसपी शिवानी तिवारी ने कहा कि गैस रिसाव होने से सुरक्षा के दृष्टिकोण से फिलहाल आवागमन पर रोक लगा दिया गया है. संबंधित गैस कंपनी को इसकी सूचना दी गयी है. स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. अधिकारियों की एक टीम लगातार घटनास्थल पर जमा है. गैस रिसाव का प्रभाव खत्म होते ही आवागमन शुरू किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement