जयनगर : थाना क्षेत्र के महुआगढा निवासी नाजिर मियां उर्फ नासिर मियां की बाइक की डिक्की से शुक्रवार को उच्चकों ने 40 हजार रुपये उड़ा लिया. इस संबंध में नाजिर मियां ने थाना में आवेदन देकर कहा है कि उसने बैंक ऑफ इंडिया पिपचो शाखा से 40 हजार रुपये की निकासी की थी. उक्त पैसे उसने डिक्की में रखे थे. वहां से वह तिलोकरी स्थित रवींद्र मोदी की दुकान अपने पोती का पासबुक लेने पहुंचे. यहां उनसे इस संबंध में कुछ कागजात मांगे गये.
जिसे लेने जब वह अपनी बाइक के पास पहुंचा, तो देखा की डिक्की से रुपये गायब थे. उचक्के ने नकद राशि के साथ एसबीआइ हिरोडीह का उनका पासबुक तथा उनकी पत्नी मजिदन खातून का बीओआइ पिपचो शाखा का पासबुक, झारखंड ग्रामीण बैंक परसाबाद का पासबुक, एटीएम कार्ड व चेकबुक भी ले गये.उन्होंने पुलिस प्रशासन से मामले की छानबीन कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है.