7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अवैध खनन व शराब के धंधे पर कसेगा शिकंजा

कोडरमा बाजार: जिले में संगठित रूप से चल रहे अवैध कार्यों खासकर अवैध शराब बनाने व पत्थर के अवैध उत्खनन पर शिकंजा कसेगा. इसको लेकर पुलिस प्रशासन स्तर पर योजना बनायी जा रही है. बहुत जल्द डीसी-एसपी स्तर से एक संयुक्त आदेश जारी कर विशेष टीम का गठन किया जायेगा. यह टीम सूचना मिलने पर […]

कोडरमा बाजार: जिले में संगठित रूप से चल रहे अवैध कार्यों खासकर अवैध शराब बनाने व पत्थर के अवैध उत्खनन पर शिकंजा कसेगा. इसको लेकर पुलिस प्रशासन स्तर पर योजना बनायी जा रही है. बहुत जल्द डीसी-एसपी स्तर से एक संयुक्त आदेश जारी कर विशेष टीम का गठन किया जायेगा. यह टीम सूचना मिलने पर तुरंत ऐसे जगहों पर छापेमारी कर यह सुनिश्चित करेगी की इन अवैध कार्यों पर रोक लगे.


उक्त जानकारी सोमवार को पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार झा ने दी. जवाहर घाट स्थित तिलैया डैम के पास पुलिस पदाधिकारियों के साथ आयोजित मासिक अपराध गोष्ठी (क्राइम मीटिंग) के बाद एसपी पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. इस दौरान एसपी ने बताया कि अवैध उत्खनन पर पूरा सख्ती बरतते हुए इसके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए टास्क फोर्स के अलावा एक अलग टीम गठित करने का प्रयास डीसी के सहयोग से किया जा रहा है.

उक्त टीम में पुलिस बल के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी शामिल रहेंगे, जो अवैध उत्खनन की सूचना मिलने पर अविलंब कार्रवाई करेंगे. एसपी ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ कई बड़ी कार्रवाई की जा चुकी है, लेकिन अभी और कार्रवाई होनी बाकी है. मुझे शक है कि जंगली व सुदूरवर्ती क्षेत्रों में अभी भी कुछ लोग इस धंधे में जुड़े हुए हैं. ऐसे लोगों को चिह्नित करने के लिए पुलिस को निर्देशित किया गया है. जल्द ही इसके खिलाफ भी लगातार अभियान चलाकर अवैध शराब के पूरे नेटवर्क को खत्म करने लिए एक अलग टीम बनाने की तैयारी हो रही है. टीम में उत्पाद विभाग के अलावा पुलिस बल शामिल रहेंगे. इसके लिए जिला प्रशासन के साथ मिलकर तैयारी की जा रही है. डीसी और पुलिस विभाग के द्वारा संयुक्त निर्देश जारी कर अवैध शराब के खिलाफ बहुत जल्द अभियान चलाया जायेगा.

मंडलकारा में बंद कुख्यात अपराधियों पर सीसीए लगाने की तैयारी : एसपी ने बताया कि जिले में अपराध नियंत्रण को लेकर कई कदम उठाये जा रहे हैं. इसी के तहत एक ओर जहां विभिन्न व्यवसाय से जुड़े लोगों के साथ गत दिन बैठक कर अपने-अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी लगाने समेत अन्य आवश्यक निर्देश दिये गये हैं. वहीं मंडलकारा में बंद कुख्यात अपराधियों पर सीसीए लगाने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए प्रस्ताव मांगा जा रहा है. उन्होंने बताया कि गत दिनों बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए पेट्रोल पंपों, होटलों व अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी लगाने, नाइट गार्ड की व्यवस्था करने समेत कई निर्देश देते हुए पांच दिनों के अंदर इस पर अमल करने के लिए कहा गया था. अब इसकी समीक्षा की जा रही है. जिन व्यापारिक प्रतिष्ठानों ने निर्देशों का अनुपालन नहीं किया गया होगा, उन्हें एसडीओ स्तर से नोटिस निर्गत कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. झुमरीतिलैया शहर के विभिन्न प्रमुख चौक चौराहों पर पूर्व में रात 9 से 2 बजे तक पुलिस बल तैनात रहते थे.

अब उसमें परिवर्तन करते हुए रात 9 बजे से सुबह चार बजे तक किया गया है, ताकि अपराध पर पूरी तरह अंकुश लग सके. सड़क सुरक्षा के बाबत उन्होंने कहा कि जिला और पुलिस प्रशासन के लाख प्रयास के बावजूद लगातर सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिसमें कई लोगों की जानें भी गयी है. सड़क सुरक्षा अभियान में आमजनों की सहभागिता जरूरी है. साथ ही दुर्घटना संभाववित क्षेत्रों, चौक चौराहों व सड़क के तीखे मोड़ों पर संकेत बोर्ड लगाने, बैरिकेडिंग या ड्रम लगाने के लिए समाजसेवियों और व्यापारिक घरानों से सहयोग लिए जाने की तैयारी है. वहीं आबादी वाले जगहों में वाहनों की गति कम करने के लिए इन चीजों की आवश्यकता है. समाजसेवियों से आग्रह है कि इस कार्य में वे आगे बढ़ कर सहयोग करें, ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके.

लंबित कांडों की हुई समीक्षा, गश्ती बढ़ाने पर जोर : क्राइम मीटिंग के दौरान एसपी ने थाना वार सभी प्रकार के लंबित कांडों की प्रगति की समीक्षा की. इसमें पाया गया कि निर्धारित समय के अंदर थानावार कांडों के निष्पादन में तेजी दिखाते हुए निर्धारित लक्ष्य से ज्यादा कांडों का निष्पादन किया गया है. एसपी ने इस पर संतुष्टि व्यक्त करते हुए कांडों के निष्पादन में अहम भूमिका निभाने वाले थाना प्रभारियों व अनुसंधानकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र देने की बात कही.

बैठक के दौरान नियमित रूप से दिन-रात गश्त करने, थाना क्षेत्र में आनेवाले अजनबियों और संदिग्ध लोगों पर विशेष ध्यान रखने, विभिन्न कांडों के फरार अभियुक्तों के खिलाफ कुर्की जब्ती समेत अन्य आवश्यक कार्रवाई करने, अपराध पर हर हाल में अंकुश रखने समेत कई निर्देश दिए गए. मौके पर एसपी के अलावा एसडीपीओ अनिल शंकर, डीएसपी कर्मपाल उरांव, कोडरमा थाना प्रभारी आनंद मोहन सिंह, तिलैया थाना प्रभारी कामेश्वर ठाकुर, माइका अंचल इंस्पेक्टर राज वल्लभ पासवान, डोमचांच अंचल निरीक्षक आरके तिवारी, जयनगर थाना प्रभारी हरिनंदन सिंह, तिलैया डैम ओपी प्रभारी कन्हाय सिंह, चंदवारा थाना प्रभारी बिनोद कुमार, डोमचांच थाना प्रभारी सुनील सिंह, मरकच्चो थाना प्रभारी अरुण कुमार, नवलशाही थाना प्रभारी शिव बालक प्रसाद यादव, महिला थाना प्रभारी दीपांजलि तिर्की व अन्य मौजूद थे. बैठक के बाद पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के बीच वनभोज का भी आयोजन हुआ. इसमें डीसी संजीव कुमार बेसरा, डीडीसी आदित्य कु. आनंद, एसडीओ प्रभात कु. बरदियार, एसी प्रवीण कु. गागराई भी शामिल हुए.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel