10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कॉलर एप्टीट्यूड टेस्ट में सेक्रेड के छात्रों ने मारी बाज़ी

बेहतर करने वाले विद्यार्थी स्कूल में सम्मानित

: बेहतर करने वाले विद्यार्थी स्कूल में सम्मानित झुमरीतिलैया. एलाइंट अकादमी के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय एलाइंट स्कॉलर एप्टीट्यूड टेस्ट 2025 में सेक्रेड हार्ट स्कूल के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है. इस परीक्षा में सेक्रेड हार्ट स्कूल के कक्षा 10वीं के छात्रों में राजवीर मोदी, आयुष कुमार, शौर्य तिवारी, मोहित राज, सौरभ कुमार, आर्यन जायसवाल, प्रभजोत सिंह एवं असदक शाजादा ने टॉप-10 में अपना स्थान सुनिश्चित किया. इस परीक्षा में सेक्रेड हार्ट स्कूल के कुल 73 छात्रों को सर्टिफिकेट एवं 50,000 से 85,000 तक की स्कॉलरशिप रिबेट प्रदान की गयी. इस उपलब्धि पर एलाइंट अकादमी द्वारा सेक्रेड हार्ट स्कूल परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के सभी विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह में एलाइंट अकादमी के सेंटर हेड ऋषभ सिन्हा एवं मार्केटिंग हेड राज बल्लभ साहा, सेक्रेड हार्ट स्कूल के प्राचार्य प्रमोद कुमार शर्मा के साथ मौजूद थे. अतिथियों द्वारा छात्रों को गिफ्ट एवं प्रमाण-पत्र दिये गये. प्राचार्य प्रमोद कुमार शर्मा ने एलाइंट अकादमी के प्रतिनिधियों का स्वागत किया. कहा कि हमारे विद्यार्थियों की यह सफलता उनके परिश्रम, अनुशासन और शिक्षकों के समर्पित मार्गदर्शन का परिणाम है. संचालन संयुक्ता बिद ने किया. मौके पर उप प्राचार्य प्रवीण कुमार, को-ऑर्डिनेटर शगुफ्ता परवीन, सतीश कुमार, फैयाज कैशर, भोला कुमार, टिंकू कुमार, सुमित साव, प्रियंका कुमारी, अलका सिंह, विशाल आनंद, चंदन पांडेय, शाहिद आलम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel