कोडरमा बाजार: जिले में संगठित रूप से चल रहे अवैध कार्यों खासकर अवैध शराब बनाने व पत्थर के अवैध उत्खनन पर शिकंजा कसेगा. इसको लेकर पुलिस प्रशासन स्तर पर योजना बनायी जा रही है. बहुत जल्द डीसी-एसपी स्तर से एक संयुक्त आदेश जारी कर विशेष टीम का गठन किया जायेगा. यह टीम सूचना मिलने पर तुरंत ऐसे जगहों पर छापेमारी कर यह सुनिश्चित करेगी की इन अवैध कार्यों पर रोक लगे.
उक्त जानकारी सोमवार को पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार झा ने दी. जवाहर घाट स्थित तिलैया डैम के पास पुलिस पदाधिकारियों के साथ आयोजित मासिक अपराध गोष्ठी (क्राइम मीटिंग) के बाद एसपी पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. इस दौरान एसपी ने बताया कि अवैध उत्खनन पर पूरा सख्ती बरतते हुए इसके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए टास्क फोर्स के अलावा एक अलग टीम गठित करने का प्रयास डीसी के सहयोग से किया जा रहा है.
उक्त टीम में पुलिस बल के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी शामिल रहेंगे, जो अवैध उत्खनन की सूचना मिलने पर अविलंब कार्रवाई करेंगे. एसपी ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ कई बड़ी कार्रवाई की जा चुकी है, लेकिन अभी और कार्रवाई होनी बाकी है. मुझे शक है कि जंगली व सुदूरवर्ती क्षेत्रों में अभी भी कुछ लोग इस धंधे में जुड़े हुए हैं. ऐसे लोगों को चिह्नित करने के लिए पुलिस को निर्देशित किया गया है. जल्द ही इसके खिलाफ भी लगातार अभियान चलाकर अवैध शराब के पूरे नेटवर्क को खत्म करने लिए एक अलग टीम बनाने की तैयारी हो रही है. टीम में उत्पाद विभाग के अलावा पुलिस बल शामिल रहेंगे. इसके लिए जिला प्रशासन के साथ मिलकर तैयारी की जा रही है. डीसी और पुलिस विभाग के द्वारा संयुक्त निर्देश जारी कर अवैध शराब के खिलाफ बहुत जल्द अभियान चलाया जायेगा.
अब उसमें परिवर्तन करते हुए रात 9 बजे से सुबह चार बजे तक किया गया है, ताकि अपराध पर पूरी तरह अंकुश लग सके. सड़क सुरक्षा के बाबत उन्होंने कहा कि जिला और पुलिस प्रशासन के लाख प्रयास के बावजूद लगातर सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिसमें कई लोगों की जानें भी गयी है. सड़क सुरक्षा अभियान में आमजनों की सहभागिता जरूरी है. साथ ही दुर्घटना संभाववित क्षेत्रों, चौक चौराहों व सड़क के तीखे मोड़ों पर संकेत बोर्ड लगाने, बैरिकेडिंग या ड्रम लगाने के लिए समाजसेवियों और व्यापारिक घरानों से सहयोग लिए जाने की तैयारी है. वहीं आबादी वाले जगहों में वाहनों की गति कम करने के लिए इन चीजों की आवश्यकता है. समाजसेवियों से आग्रह है कि इस कार्य में वे आगे बढ़ कर सहयोग करें, ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके.
बैठक के दौरान नियमित रूप से दिन-रात गश्त करने, थाना क्षेत्र में आनेवाले अजनबियों और संदिग्ध लोगों पर विशेष ध्यान रखने, विभिन्न कांडों के फरार अभियुक्तों के खिलाफ कुर्की जब्ती समेत अन्य आवश्यक कार्रवाई करने, अपराध पर हर हाल में अंकुश रखने समेत कई निर्देश दिए गए. मौके पर एसपी के अलावा एसडीपीओ अनिल शंकर, डीएसपी कर्मपाल उरांव, कोडरमा थाना प्रभारी आनंद मोहन सिंह, तिलैया थाना प्रभारी कामेश्वर ठाकुर, माइका अंचल इंस्पेक्टर राज वल्लभ पासवान, डोमचांच अंचल निरीक्षक आरके तिवारी, जयनगर थाना प्रभारी हरिनंदन सिंह, तिलैया डैम ओपी प्रभारी कन्हाय सिंह, चंदवारा थाना प्रभारी बिनोद कुमार, डोमचांच थाना प्रभारी सुनील सिंह, मरकच्चो थाना प्रभारी अरुण कुमार, नवलशाही थाना प्रभारी शिव बालक प्रसाद यादव, महिला थाना प्रभारी दीपांजलि तिर्की व अन्य मौजूद थे. बैठक के बाद पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के बीच वनभोज का भी आयोजन हुआ. इसमें डीसी संजीव कुमार बेसरा, डीडीसी आदित्य कु. आनंद, एसडीओ प्रभात कु. बरदियार, एसी प्रवीण कु. गागराई भी शामिल हुए.