Advertisement
लक्ष्य निर्धारित कर परिश्रम करें : कर्नल एन झा
उत्कृष्ट सेवा के लिए शिक्षक व कर्मचारी हुए सम्मानित कोडरमा : सैनिक स्कूल तिलैया का 55वां स्थापना दिवस शनिवार को धूमधाम से मनाया गया. स्थापना दिवस पर विद्यालय में पूर्व छात्र मिलन समारोह का आयोजन हुआ. सुबह दस बजे स्पेशल एसेंबली में प्रथम सत्र (वर्ष 1963-68) के छात्र सेवानिवृत्त कर्नल एन झा ने बतौर मुख्य […]
उत्कृष्ट सेवा के लिए शिक्षक व कर्मचारी हुए सम्मानित
कोडरमा : सैनिक स्कूल तिलैया का 55वां स्थापना दिवस शनिवार को धूमधाम से मनाया गया. स्थापना दिवस पर विद्यालय में पूर्व छात्र मिलन समारोह का आयोजन हुआ. सुबह दस बजे स्पेशल एसेंबली में प्रथम सत्र (वर्ष 1963-68) के छात्र सेवानिवृत्त कर्नल एन झा ने बतौर मुख्य अतिथि अपने अनुभव सांझा किये. इससे पहले विद्यालय के संस्थापक प्राचार्य ले.
कर्नल एलइजी स्मिथ की प्रतिमा पर मुख्य अतिथि एन झा के साथ प्राचार्य कर्नल एन राय, प्रशासनिक अधिकारी ले. कर्नल शिशिर कुमार व अन्य ने माल्यार्पण किया. मौके पर सेवानिवृत्त कर्नल एन झा ने कहा कि इस स्कूल की बदौलत मैंने जीवन का लक्ष्य प्राप्त किया. आज भी एक सफल जीवन जीने की खुशी से भर रहता हूं.
उन्होंने कैडेटों को लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. वहीं पूर्ववर्ती छात्रों में सेवानिवृत्त कर्नल प्रदीप सिन्हा, लाहिरी, मेजर यदुनंदन व ले. कर्नल रंधीर झा ने भी अनुभव सांझा किये. समारोह के दौरान उत्कृष्ट सेवा के लिए शिक्षकों व कर्मचारियों को गुरु सम्मान से नवाजा गया. सम्मान पाने वालों में पीजीटी अंग्रेजी के शिक्षक सीके दुबे, टीजीटी अंग्रेजी के शिक्षक एनएस टोप्पनो, टीजीटी गणित के शिक्षक पीके साहू, छात्रावास अधीक्षक अंजनी कुमार शामिल हैं.
इन्हें प्राचार्य कर्नल एन रॉय, जदयू के विधायक व पूर्व छात्र मनीष कुमार ने प्रमाणपत्र व तीन-तीन हजार रुपये का चेक देकर सम्मानित किया. स्थापना दिवस के मौके पर स्कूल के मोटेवेशनल हॉल में छात्रों ने विज्ञान प्रदर्शनी भी लगायी. विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से कैडेटों ने अपनी सृजनात्मक क्षमता का परिचय दिया. आर्ट क्लब, क्राफ्ट क्लब, कैमरा क्लब, कंप्यूटर क्लब की प्रदर्शनी सराहनीय रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement