बिहार के गया से हुई गिरफ्तारी, गिरोह के सरगना की तलाश
कई जगहों पर पुलिस टीम कर रही है छापामारी, चोरी की कार बरामद
डोमचांच : एसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर डोमचांच पुलिस ने वाहन चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को बिहार के गया से गिरफ्तार किया है. हालांकि, गिरोह का सरगना व अन्य सदस्य फरार है. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अलग-अलग जगहों पर छापमारी कर रही है. गिरफ्तार किये गये आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी की एक सेंट्रो कार बरामद की है.
जानकारी के अनुसार जिले में चार पहिचा व दोपहिया वाहन चोरी करने का गिरोह लंबे समय से सक्रिय है. यह गिरोह जिले के मुख्य बाजार से वाहन चोरी करने का काम करता है. गिरोह ने पिछले माह में एक साथ कई घटनाओं को अंजाम दिया, तो यह पुलिस के लिए चुनौती हो गयी. बीते 26 जून की रात डोमचांच थाना क्षेत्र के समुद्री आहर के पास से चोरों ने अनिल मेहता उर्फ अन्नु मेहता का बोलेरो (जेएच-12सी-8546) व कोठियाराबर से नितेश कुमार का सेंट्रो कार (डब्लूबी-20जी-7820) को चोरी कर ली थी. इसके बाद एसपी ने मामले के उद्भेदन के लिए पुलिस पदाधिकारियों का निर्देश जारी किया था. डोमचांच पुलिस ने जिले के अन्य थाना पुलिस के सहयोग से जाल बिछा कर बीती रात तीन आरोपियों को गया से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों में निखिल कुमार निवासी गया, अजय चौधरी व आनंदी कुमार निवासी मीरगंज सतगावां शामिल हैं. उनसे पुलिस फिलहाल पूछताछ कर रही है.
उनसे मिले सुराग के आधार पर कई जगहों पर छापामारी चल रही है. बताया जाता है की एक वाहन को गिरोह ने दूसरे जगह बेच दिया, जिसे ठिकाने लगा दिया गया है. पुलिस गिरोह के राजू नामक सदस्य के साथ ही अन्य की तलाश कर रही है. एसपी एसके झा ने बताया कि गिरोह की पहचान हुई है. फिलहाल पूछताछ के आधार पर छापामारी चल रही है. मामला का पूरा उद्भेदन होना बाकी है. उम्मीद है की कुछ और लोग पकड़े जायेंगे.