21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

होटल में शराब पिलाना पड़ेगा महंगा

सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने की होटल मालिकों के साथ बैठक बिना पहचान पत्र के किसी को भी होटल में नहीं ठहराने की हिदायत झुमरीतिलैया : शहर के होटल एमआर में बीते दिन शादी समारोह में दो पक्ष में हुई मारपीट व पैंथर जवानों के घायल होने का मामला सामने आने के बाद शांति […]

सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने की होटल मालिकों के साथ बैठक
बिना पहचान पत्र के किसी को भी होटल में नहीं ठहराने की हिदायत
झुमरीतिलैया : शहर के होटल एमआर में बीते दिन शादी समारोह में दो पक्ष में हुई मारपीट व पैंथर जवानों के घायल होने का मामला सामने आने के बाद शांति बनाये रखने व सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए पुलिस प्रशासन ने एक बार फिर पहल की है. बुधवार को बाजार समिति के सभागार में शहर के होटल मालिकों व संचालकों के साथ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने बैठक कर कई निर्देश दिये.
बैठक में मुख्य रूप से एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, एसडीपीओ अनिल शंकर मौजूद थे. मौके पर एसडीओ ने बैठक में स्पष्ट कहा कि जिले के विभिन्न होटलों में ठहरने वाले लोगों पर तीसरी आंख से निगाह रखने के लिए होटलों के मुख्य द्वार पर सीसीटीवी लगायें. वहीं प्रत्येक दिन ठहरने वाले लोगों का पहचान पत्र का फोटो कॉपी रखने की बात कही.
एसडीपीओ अनिल शंकर ने बिना बार लाइसेंस के होटल में शराब के सेवन करते पकड़े जाने पर ग्राहक के साथ-साथ होटल संचालकों पर भी कानूनी कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने होटल में ठहरने वाले प्रत्येक व्यक्ति का प्रतिदिन का सूची संबंधित थानों में उपलब्ध कराने की बात कही, ताकि सुरक्षा व्यवस्था पर किसी तरह का प्रतिकूल असर न पड़े. बैठक में होटल संचालकों ने अधिकारियों को अपनी समस्याओं से अवगत करवाया. मौके पर बाजार समिति के सचिव अभिषेक आनंद, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय सिंह, सचिव मनीष सूद, नवनीत कुमार, राकेश जैन, प्रकाश महतो, संजय शर्मा, पप्पू सरदार, अमरजीत सिंह छाबड़ा, प्रशांत भगत, अरुण सूद, जसवंत सिंह, मनोज यादव, सुरेश प्रसाद सिंह, रवींद्र सिंह, आकाश कुमार, अजहर हुसैन, देवेश भगत, मनोहर राय उपस्थित थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel