Advertisement
लोगों ने कहा, रातभर गुल हो जाती है बिजली
बाइपास रोड निवासी गृहिणी नेहा भदानी का कहना है कि घर में हमेशा कम वोल्टेज रहता है, इससे न इनवर्टर चार्ज हो पाता है और न ही मोटर चल पाता है. किचेन में भी काफी परेशानी होती है. कोई विद्युतीय उपकरण सही से नहीं चल पता है. विद्युत दर बढ़ने से घरेलू बजट पर काफी […]
बाइपास रोड निवासी गृहिणी नेहा भदानी का कहना है कि घर में हमेशा कम वोल्टेज रहता है, इससे न इनवर्टर चार्ज हो पाता है और न ही मोटर चल पाता है. किचेन में भी काफी परेशानी होती है. कोई विद्युतीय उपकरण सही से नहीं चल पता है. विद्युत दर बढ़ने से घरेलू बजट पर काफी असर पड़ेगा. अविनाश वर्मा का कहना है कि नियमित रूप से बिजली नहीं मिलने से पढ़ाई करने में काफी परेशानी होती है. जब कोई काम करने जाओ, तो लाइट कट जाती है.
अब तो बारिश के नाम पर भी हमेशा लाइट कटी रहती है. थोड़ा बारिश क्या हुआ घंटों बिजली गुल हो जाती है. लाइट नहीं रहने से गरमी में पानी की समस्या बढ़ गयी है. टंकी में पानी नहीं चढ़ पाता है. इस वजह से दैनिक कार्यों में परेशानी होती है. विद्यापुरी निवासी विनोद सिंह का कहना है कि हमलोग तो रहते शहरी क्षेत्र में है और बिल शहरी क्षेत्र का भुगतान करते हैं, लेकिन बिजली हमलोग को ग्रामीण क्षेत्र से भी बदतर मिलता है.
मुश्किल से छह से आठ घंटे बिजली मिलती है. रात में लोड शेडिंग कह कर 11 बजे लाइट कटती है और 12 बजे आ भी जाती है, लेकिन उसके बाद रात में अगर लाइट कट गयी, तो सुबह पांच बजे से पहले नहीं आती. अभाविप के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य लखन कुमार सिंह का कहना है, जहां तक बिजली व्यवस्था की बात की जाये, तो झुमरी तिलैया कहने को सिर्फ शहर है. जिस प्रकार यहां बिजली की आपूर्ति की जाती है, जैसे मानो कि हम किसी गांव में रह रहे हो. झुमरीतिलैया में कई गांवों से लोग आकर अपनी पढ़ाई करते हैं, पर अनियमित विद्युत आपूर्ति से ऐसे छात्रों को अधिक परेशानी होती है.
विद्यापुरी निवासी व्यवसायी मनीष भदानी का कहना है कि झारखंड में जिस प्रकार बिजली व्यवस्था बदतर हुई है. सरकार को बिजली व्यवस्था में सुधार करने की जरूरत है न की बिजली दर में वृद्धि करने की. एक तो बिजली सही से मिलती नहीं है और अगर कुछ देर के लिए आती भी है, तो वोल्टेज कम रहता है. विभाग को पहले व्यवस्था सुधारने की जरूरत है. इसके बाद विद्युत दर में बढ़ोतरी करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement