Advertisement
रोजगार मेला बेरोजगारों के लिए बेहतर मंच : शालिनी
कोडरमा बाजार : समाहरणालय परिसर में श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग जिला नियोजनालय द्वारा रोजगार मेला का आयोजन किया गया. उदघाटन जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता व नगर पंचायत अध्यक्ष कांति देवी, उपाध्यक्ष कुलवीर सलूजा ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर जिप अध्यक्ष ने कहा कि नियोजन विभाग इस तरह के रोजगार मेला आयोजन कर […]
कोडरमा बाजार : समाहरणालय परिसर में श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग जिला नियोजनालय द्वारा रोजगार मेला का आयोजन किया गया. उदघाटन जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता व नगर पंचायत अध्यक्ष कांति देवी, उपाध्यक्ष कुलवीर सलूजा ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर जिप अध्यक्ष ने कहा कि नियोजन विभाग इस तरह के रोजगार मेला आयोजन कर बेरोजगारों को मंच प्रदान करता है, जो सराहनीय है.
उन्होंने युवाओं से कहा कि इस मंच को अंतिम मंच न समझे, बल्कि निरंतर मेहनत करें. मेले में आयी कंपनियों में से जहां आपलोगों को भविष्य सुरक्षित लगे, उसका चयन कर पूरी लगन निष्ठा के साथ अपने दायित्वों को पूरा करते हुए बेहतर करियर के तलाश में भी रहें. नपं अध्यक्ष कांति देवी ने कहा कि विभिन्न कंपनियों को बुला कर एक जगह मेला का आयोजन करने से युवाओं में करियर चुनने में अधिक परेशानी नहीं होती है. उपाध्यक्ष कुलवीर सलूजा ने कहा कि इस तरह के आयोजन में बड़े और प्रतिष्ठित कंपनियों को भी आमंत्रित करने की जरूरत है, ताकि प्रतिभावान बेरोजगार युवक-युवतियों को बेहतर करियर तलाश करने में अधिक परेशानी न हो.
इसके पूर्व जिला नियोजन पदाधिकारी मनोज मंजीत कुमार ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन का मुख्य उद्देश्य जरूरतमन्दों को रोजगार मुहैया कराना है. उन्होंने बताया कि मेले में 16 कंपनियों द्वारा स्टाल लगाये गये थे. विभिन्न निजी कंपनियों द्वारा 186 युवक-युवतियों का चयन विभिन्न पदों के लिए किया गया है. जबकि 169 का शार्ट लिस्टेड किया गया है. उन्हें बाद में कंपनियां बुलायेगी. मेले में लगभग 400 बेरोजगारों का निबंधन किया गया था. मौके पर एलडीएम सुधीर शर्मा, आरसेटी निदेशक परेश कुमार सिन्हा मौजूद थे.
इन कंपनियों के लगे थे स्टॉल
रोजगार मेला में न्यू यूनिकेयर सॉल्यूशन पटना, वेरिट्स टेक्नोलॉजी बेउर मोड़ पटना, कॉस्मो केअर न्यू तारा चौक दानापुर, एक्वा हेल्थ केयर पटना, यूथ 4 जॉब्स रांची, सेवा सहयोग सिक्यूरिटी ऑफ फैसिलिटी मैनेजमेंट आदित्यपुर, होप केयर सर्विस इंडिया लिमिटेड पटना, टाटा नगर कोणार्क सिक्युरिटी जमशेदपुर, सेंटम ट्रेनिंग एंड स्किल डेवलपमेंट गिरिडीह, मिस्टर अंबर भारद्वाज इंडकैन एजुकेशन पटना, सलूजा स्टील, जिमित ई सर्विस कोडरमा, एलआइसी झुमरीतिलैया, वीर झारखंड विकास सेवा मंच कोडरमा, ट्रिपल कैनोपी सिक्यूरिटी पटना के नाम शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement