10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खूंटी का झोंगो पाहन दुबई में दिखायेगा तीरंदाजी का जलवा

एशियन यूथ पैरा गेम्स में खूंटी के झोंगो पाहन का चयन भारतीय तीरंदाजी टीम में हुआ है.

खूंटी. सात से 14 दिसंबर तक दुबई में आयोजित होने वाले एशियन यूथ पैरा गेम्स में खूंटी के झोंगो पाहन का चयन भारतीय तीरंदाजी टीम में हुआ है. वह खूंटी के सिल्दा गांव का निवासी है. 17 वर्षीय झोंगो पाहन ने कठिनाइयों से लड़ कर यह सफलता हासिल की है. अब उससे पूरे देश को मेडल की उम्मीद है. झोंगो एक गरीब किसान परिवार से है. उनके पिता छोटे किसान हैं और घर में पांच भाई-बहन हैं. आर्थिक तंगी और शारीरिक दिव्यांगता दोनों ही उनके जीवन की बड़ी चुनौतियां थीं. इसके बाद भी झोंगो ने हार मानने की बजाय इन चुनौतियों को अपनी ताकत बना लिया. वह खूंटी के नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय स्कूल से तीरंदाजी का अभ्यास शुरू किया. स्कूल में प्रशिक्षण आशीष कुमार और दानिश अंसारी ने उसे तीरंदाजी का प्रशिक्षण दिया. उसने शुरुआत में बांस के धनुष से तीरंदाजी की बुनियादी शिक्षा हासिल की. सीमित संसाधनों के बावजूद जिला प्रशासन के सहयोग से उसने उपलब्धि हासिल की है. वर्तमान में वह खूंटी मॉडल स्कूल में 11वीं का छात्र है. उसकी सफलता पर भारतीय तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष व झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने बधाई दी है. उन्होंने कहा कि झोंगो पाहन ने विपरीत परिस्थितियों और शारीरिक चुनौतियों को मात देकर जो यह असाधारण उपलब्धि हासिल की है. पूरा विश्वास है कि दुबई में होने वाले एशियन यूथ पैरा गेम्स में वे देश के लिए पदक जीत कर खूंटी समेत पूरे देश का नाम रोशन करेगा. झोंगो पहान ने कहा कि उसने कभी नहीं सोचा था कि वह भारतीय टीम का हिस्सा बनेगा. अब दुबई जाने का मौका मिला है, तो मैं देश के लिए पदक जीतना चाहता हूं. कोच आशीष कुमार ने कहा कि झोंगो जैसे बच्चों की सफलता पूरे झारखंड के लिए प्रेरणा है. सीमित संसाधनों में रह कर भी उन्होंने यह साबित किया कि इच्छाशक्ति हो, तो हर बाधा छोटी है. दानिश अंसारी ने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल तीरंदाजी सिखाना नहीं, बल्कि बच्चों में आत्मविश्वास जगाना है. झोंगो की सफलता से अब बाकी बच्चों में भी नयी ऊर्जा आयी है.

एशियन यूथ पैरा गेम्स के लिए राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है खूंटी का झोंगो पाहन

भारतीय तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष व झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने दी बधाई B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel