रनिया. खूंटी-सिमडेगा स्टेट हाइवे में पुराना बस स्टैंड मरचा के नजदीक हुई सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गयी. वहीं एक युवती घायल हो गयी. मृतकों में गुमला जिला के कामडरा निवासी अमित तोपनो (23) और विल्सन तोपनो (18) शामिल हैं. वहीं लेटेर गांव निवासी गुड़िया कुमारी गंभीर रूप से घायल हैं. जानकारी के अनुसार तीनों एक बाइक में सवार होकर लेटेर गांव से कामडरा की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में मरचा के पुराने बस स्टैंड के समीप बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे साइन बोर्ड से टकरा गयी. इसके बाद बाइक बिजली पोल से भी टकरा गयी. जिसमें अमित तोपनो की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं विल्सन तोपनो और गुड़िया कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गये. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही रनिया थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से रेफरल अस्पताल तोरपा भेजा. जहां से दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में विल्सन तोपनो ने भी दम तोड़ दिया. वहीं गुड़िया का इलाज जारी है. इधर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार अमित और विल्सन दोनों चचेरे भाई हैं.
खूंटी में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
खूंटी थाना क्षेत्र के चालोम में सोमवार को सड़क दुर्घटना में मुरहू के चालम गांव निवासी करण नायक (30) की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार वह खूंटी से दीपावली की खरीदारी कर वह सोमवार को अपनी बाइक में सवार होकर अपने गांव लौट रहा था. इसी क्रम में उसकी बाइक एक अज्ञात ऑटो से टकरा गया. जिसके कारण वह सड़क में गिर गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

